Close

प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार न्यू मॉम आलिया भट्ट ने किया एरियल योगा, शेयर किया वर्कआउट का एक्सपीरियंस (New Mom Alia Bhatt Performs Aerial Yoga, Shares Her Workout Experience)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इस लेटेस्ट तस्वीर में एक्ट्रेस एरियल योग परफॉर्म करती हुई नज़र आ रही है. प्रेग्नेंसी के बाद आलिया ने पहली बार एरियल योगा किया और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एरियल योगा अनुभव को भी बताया है.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस लेटेस्ट फोटो में एक्ट्रेस एरियल योग करते हुए दिखाई दे रही है. मम्मी बनने के बाद एक्ट्रेस ने पहली एरियल योग ट्राई किया है.

सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर अंशुका परवानी ने भी एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इस वर्कआउट वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही ये भी बताया है कि इस वर्क आउट को करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पूरी स्ट्रेंग्थ का इस्तेमाल किया है.

शेयर की गई फोटो में आलिया हममोक पर हवा में लटकते हुए देखा जा सकता है. कैमरे के सामने में नमस्ते करते हुए आलिया ने पोज़ भी दिया है. फोटो में उल्टा लटकी नजर आ रही एक्ट्रेस बहुत ही कम्फर्ट लग रही है. वर्क आउट करते हुए आलिया ने ब्लैक टी और ब्लैक पैंट पहना हुआ है और हेयरस्टाइल के नाम पर  बालों का बनाया हुआ है.

तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लंबा चौड़ा नोट लिखा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया- डेढ़ महीने के बाद धीरे-धीरे अपने कोर, फोकस और अपने ट्रेनर @anshukayoga की गाइडेंस में वर्कआउट किया. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर सोनू सूद, ईशान ठक्कर, डॉक्टर मोहन वोरा सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर लाइक्स और कमेंट किए हैं 

बॉलीवुड स्टार्स के साथ एक्ट्रेस के फैंस  भी इस वीडियो पर दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट किया है. किसी ने फिटनेस क्वीन कहा है, तो कोई कह रहा बी केयरफुल मॉम, स्ट्रांग और हेल्दी रहो. किसी ने लिखा है- प्यार, प्यार और प्यार, आप रॉकिंग हो. कई प्रशंसकों ने तो दिल खोलकर ताली बजाने वाले इमोजी बनाकर सेंड किये हैं.

Share this article