Close

सलवार-कमीज़ का ग्लोबल अंदाज़ (Global Style of Salwar Kameez)

इंडियन आउटफिट अब पारंपरिक न रहकर ग्लोबल हो गए हैं, ख़ासकर सलवार-कमीज़ (Global Style of Salwar Kameez). अब विदेशों में भी इंडियन वेयर ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं. सलवार-कमीज़ को मॉडर्न अंदाज़ में कैसे पहनें? आइए, जानते हैं. Global Style of Salwar Kameez स्टाइलिश आइडियाज़ * स्ट्रेट फिट शॉर्ट कुर्ते (कमीज़) को धोती पैंट या पटियाला सलवार के साथ पहनें. चूड़ीदार या लैगिंग तो सभी पहनते हैं, पटियाला सलवार या धोती पैंट पहनकर आप सबसे अलग और स्टाइलिश नज़र आएंगी. * इन दिनों लॉन्ग कुर्ते के साथ पलाज़ो पहनने का ट्रेंड काफ़ी पॉप्युलर है. आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं. इसे सलवार-कमीज़ का मॉडर्न वर्ज़न कहा जा सकता है. फॉर्मल लुक के लिए भी आप लॉन्ग कुर्ता और पलाज़ो का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. * आदि के साथ पहनकर आसानी से फॉर्मल और स्मार्ट लुक पाया जा सकता है. * लॉन्ग कुर्ते के साथ यदि पलाज़ो या सिगरेट पैंट पहन रही हैं, तो उसके साथ स्कार्फ, बेल्ट, नेकपीस आदि पहनकर आउटफिट को और स्टाइलिश बना सकती हैं. * मैच करके भी पहन सकती हैं. आजकल ये ट्रेंड में है, जैसे- आप यदि व्हाइट कॉटन या टसर सिल्क का कुर्ता पहन रही हैं, उसके साथ ग्रीन, इंडिगो या फुशिया पिंक कलर का ब्रोकेड सलवार या चूड़ीदार पहनें. साथ ही चंकी नेकपीस या स्कार्फ पहन लें. Global Style of Salwar Kameez सलवार-कमीज़ का कॉन्सेप्ट अब ग्लोबल हो गया है. अब विदेशों में भी लोग इंडियन वेयर पहनने लगे हैं, जिसमें लंबे ट्यूनिक, शर्ट ड्रेस को पैंट, पलाज़ो आदि के साथ पहना जाता है. इन्हें विदेशों में इंडी-चिट कहते हैं. सलवार-कमीज़ में अब इतनी वैरायटी आ गई है कि आप इन्हें ऑफिस और फॉर्मल मीटिंग्स में बिल्कुल मॉडर्न अंदाज़ में पहन सकती हैं. - फैशन एक्सपर्ट श्रुति संचेति Global Style of Salwar Kameez क्यों पहनें पलाज़ो? * विदेशों के मुकाबले हमारे देश में गर्मी ज़्यादा पड़ती है, इसलिए महिलाएं एयरी और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं. चूड़ीदार और लैगिंग्स चिपकते हैं इसलिए महिलाएं पलाज़ो, पैंट आदि पहनना पसंद करती हैं. साथ ही ये इंडियन फिगर पर सूट भी करता है. * महिलाएं अब फिटनेस कॉन्शियस हो गई हैं और फैशन के मामले में भी कोई समझौता नहीं करना चाहतीं, इसीलिए इंडियन वेयर में अब काफ़ी एक्सपेरिमेंट होने लगे हैं. पलाज़ो पहनकर महिलाओं को न्यू लुक मिलता है. * पलाज़ो में इन दिनों काफ़ी वैरायटी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, शरारा, केप्री, एंकल लेंथ पलाज़ो आदि. इन्हें ज़रूरत और मौ़के के अनुरूप पहनकर महिलाएं फैशन के साथ चलना पसंद करती हैं. Global Style of Salwar Kameez   एक्सेसरीज़ सिलेक्शन ट्रेंडी ज्वेलरी के साथ ही स्टाइलिश बैग, फुटवेयर, बेल्ट, स्टोल आदि कैरी करके भी आप टिपिकल सलवार-कमीज़ का लुक बदल सकती हैं. * बीड्स, सिल्वर आदि की चंकी ज्वेलरी से आपको कंटेम्प्रेरी लुक मिलेगा. * डिफरेंट लुक के लिए नोज़ रिंग, टो रिंग, एम्बॉस्ड (नक्काशी वाला) कड़ा आदि पहनें. * यदि आप एम्ब्रॉयडरी वाला सलवार-कमीज़ पहन रही हैं, तो उसके साथ मॉडर्न ज्वेलरी पहनकर पाएं न्यू लुक. * सिंपल कुर्ते की बजाय एसिमिट्रिकल कट्स, कॉलर नेक आदि ट्राई करें.
यह भी देखें: 32 ईज़ी फैशन बेसिक्स हर फैशनेबल वुमन को अपनाने चाहिए
Global Style of Salwar Kameez स्मार्ट टिप्स * कुर्ते की लंबाई ज़्यादा रखें, इससे आप लंबी दिखेंगी. * यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो पफ्ड स्लीव्स न पहनें. * यदि आपकी बांहें मोटी हैं तो स्लीवलेस कुर्ता न पहनें. * हैवी वर्क वाले सलवार-कमीज़ के साथ हैवी ज्वेलरी न पहनें. * सिंपल कुर्ते के साथ हैवी दुपट्टा पहनकर उसका लुक बदला जा सकता है. * सलवार-कमीज़ के साथ जैकेट पहनकर उसे न्यू लुक दिया जा सकता है.
यह भी देखें: 20 बेस्ट डिज़ाइनर सलवार-कमीज़
Global Style of Salwar Kameez Photo Courtesy- Ethnic Dukaan, Fusion Beats, Jashn, Soch
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article