Close

हाथों में हाथ थामे नई-नवेली दुल्हन संग हनीमून पर निकले अरबाज़ खान, स्मार्ट लुक में मीडिया से चेहरा छिपाती दिखीं शूरा खान… (Newly Married Arbaaz Khan And Sshura Khan Jet Off For Honeymoon, Gets Clicked At Airport)

हाल ही में अरबाज़ खान ने अचानक मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरा निकाह किया, जिसने सबको हैरान भी किया और सबके मन में उत्सुकता भी पैदा हुई कि आख़िर अरबाज़ ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से ब्रेकअप का ऐलान कर निकाह का फ़ैसला कब और कैसे लिया. 24 दिसंबर 2023 को बहन अर्पिता खान के घर पर ये निकाह संपन्न हुआ और इसमें अरबाज़ और मलाइका के बेटे अरहान खान भी शामिल हुए. पिता के साथ उन्होंने गाना भी गया और चाचा सलमान खान के साथ खूब डांस भी किया.

अरबाज़ और शूरा को शादी के बाद डिनर डेट पर भी जाते हुए देखा गया और अब कपल हनीमून पर निकल पड़ा. अरबाज़ और शूरा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था और शूरा पैप्स से अपना चेहरा छिपा रही थीं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C1dmpthvwxn/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

अरबाज़ और शूरा स्मार्ट कैज़ुअल लुक में नज़र आए. अरबाज़ ने ब्लैक टी शर्ट और जींस पहनी थी, वहीं शूरा ने ग्रे कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था, साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की कैप लगाई थी जिससे वो अपना फेस मीडिया से हाइड करती दिखीं.

हालांकि बाद में उन्होंने अरबाज़ के साथ पैप्स को पोज़ भी दिए. शूरा नेचुरल लुक में मिनिमल मेकअप में थीं और बहुत प्यारी लग रही थीं. लेकिन कई लोगों ने उनको ट्रोल भी किया. किसी ने कहा ये मलाइका जैसी दिखने की कोशिश कर रही है, लेकिन हाइट कम है. कई लोगों को लगा कि वो असहज है. किसी ने तो उनकी तुलना ढिंचक पूजा से भी कर दी. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि छोटी बच्ची हो क्या जो हाथ पकड़कर ले जाना पड़ रहा है.

Share this article