टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की 'प्रीता' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं. शादी के बाद भी एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वो जैसे ही कोई फोटो डालती हैं, वो वायरल हो जाती हैं.
और अब नई नवेली दुल्हन श्रद्धा की कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में श्रद्धा का देसी और न्यूली मैरिड वाला लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे जमकर इन फोटोज को लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
इन फोटोज में नई नवेली दुल्हन की तरह सजी श्रद्धा आर्या कृष्ण की पूजा करती नज़र आ रही हैं. रेड कलर का हैवी प्लाजो सूट पहने श्रद्धा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
श्रद्धा ने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है. मांग टीका, मंगलसूत्र, चूड़ा, डबल लेयर्ड नेकलेस, झुमके- श्रद्धा आर्या को परफेक्ट लुक दे रहे हैं. इसके साथ ही श्रद्धा ने सटल मेकअप किया है और बालों को सिंपल तरीके से स्टाइल किया है.
साथ में हाथों में फूलों से भरी थाली थामे श्रद्धा देवी मां की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा है, "मेरी ज़िंदगी संवारी मुझको गले लगाके, बैठा दिया फलक पर मुझे खाक से उठाके… मां तेरी ममता का कैसे करूँ शुक्रिया." फैंस श्रद्धा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को दिल्ली बेस्ड नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा नागल के साथ सात फेरे लिए थे और 17 नवंबर को उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी. शादी के तुरन्त बाद ही श्रद्धा ने शूटिंग भी शुरू कर दी थी.