Close

हथेलियों पर शादी की मेहंदी, हाथों में चूड़ा, माथे पर बिंदी, सिंपल देसी लुक में उत्तराखंड की वादियों में पति करण शर्मा संग सैर कर रही हैं नई-नवेली दुल्हनिया सुरभि चंदना… (Newlyweds Surbhi Chandna And Karan Sharma Holidaying In Uttarakhand, See Pictures)

सुरभि चंदना ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग जयपुर में ग्रैंड वेडिंग की है और शादी के बाद अब कपल उत्तराखंड के पहाड़ों में घूम रहा है. उनकी कुछ पिक्चर्स वायरल हो रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों शांत जगह में रिलैक्स करने गए हैं.

दरअसल जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक़ शादी की भीड़भाड़ और भागदौड़ के बाद दोनों मुंबई आने से पहले ख़ुद को रिफ़्रेश करना चाहते थे, ताकि उनका माइंड शांत हो और वो सुकून के कुछ पल शांत वातावरण में बिता सकें. करण ने सुरभि के लिए ये सरप्राइज़ प्लान किया था.

जो फ़ोटोज़ सामने आई हैं उनमें सुरभि और करण काफ़ी रिलैक्स्ड लग रहे हैं. सुरभि ने लाइट ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है. माथे पर छोटी सी बिंदी है. सुरभि के हाथों में मेहंदी और पिंकिश-वाइट चूड़ा देखा जा सकता है.

सुरभि नदी किनारे बैठी अपना मील और चाय एंजॉय करती दिख रही हैं. वहीं करण ट्रैक सूट में हैं. पहाड़ों की सैर के बीच कपल में जंगल सफ़ारी का भी लुत्फ़ उठाया.

कपल के करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों ने अपनी शादी की तैयारियां ख़ुद की थी इसलिए दोनों को एक ब्रेक की ज़रूरत थी. वो मुंबई लौटने से पहले अपना माइंड शांत करना चाहते थे.

सुरभि और करण ने 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और अब दोनों ने शादी रचाई है.

Share this article