इश्कबाज (Ishqbaaz), नागिन (Nagin)और शेरदिल शेरगिल जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) के साथ जयपुर में सात फेरे लिए. दोनों ने केवल परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ही शादी (Surbhi Chandna wedding रचाई. दोनों की शादी के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुके हैं, लेकिन सुरभि ने अब तक शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की थीं.
लेकिन अब शादी के दो दिन बाद एक्ट्रेस ने अपने ड्रीमी वेडिंग की एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर (Surbhi Chandna Shares First Pics From Dreamy Wedding) की हैं, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सुरभि और करण की शादी के फंक्शन्स 1 मार्च से ही शुरू हो गए थे. चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, हल्दी और सूफी नाइट के कई वीडियोज से सोशल मीडिया गुलजार है. इसके बाद कपल ने 2 मार्च को फेरे लिए.
शादी के दिन दुल्हन बनी सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके पति करण भी काफी हैंडसम लग रहे थे. शादी के लिए सुरभि ने ऑलिव ग्रीन रंग का हैवी लहंगा पहना हुआ था. नेचुरल मेकअप, खुले बाल, हेवी ज्वेलरी, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा पहने दुल्हन बनी सुरभि बेहद प्यारी लग रही थीं.
वहीं उनके दूल्हे करण शर्मा ने सिल्वर ग्रे रंग की शेरवानी पहनी थी और दोनों शादी के बंधन में बंधकर बेहद खुश लग रहे थे.
हालांकि फैंस शादी के बाद से ही उनके वेडिंग एल्बम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सुरभि ने अब शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दूल्हा दुल्हन शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. सुरभि ने फेरों से लेकर सिंदूर की रस्म तक की तस्वीरें शेयर की हैं.
शादी के बाद दोनों ने एक साथ कई रोमांटिक पोज़ भी दिए और एक दूसरे की आंखों में खोए नजर आए.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा, फाइनली 13 साल बाद... इस नई जर्नी की शुरुआत के लिए आपके प्यार और ब्लेसिंग्स की जरूरत है.
सुरभि के इस वेडिंग एल्बम को अब सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक न्यूली वेड कपल को बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि सुरभि और करण 13 साल से रिलेशनशिप में थे. और फाइनली 13 साल बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने के फैसला किया. इस कपल ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट बनाए रखा था. एक इंटरव्यू के दौरान सुरभि ने यह भी बताया था कि वह सिर्फ रिश्ते को नाम देने के लिए शादी कर रही हैं.