शनिवार को जोनस ब्रदर्स मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. निक जोनस पहली बार प्रियंका चोपड़ा के बिना भारत आए हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने भाइयों के साथ पैप्सको कूल पोज़ भी दिए. निक काफ़ी शांत और संयमित दिखे और उन्होंने अपनी सिक्योरिटी को साइड करके मीडिया को पोज़ दिए, लेकिन उनके देख फैन्स काफ़ी उत्साहित हैं उनको भारत में देखकर.
निक का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैन्स कमेंट कर रहे हैं, साथ ही बिना प्रियंका के उनको देश में देखकर सभी हैरान भी हैं. लोग कमेंट करके पूछ भी रहे हैं कि जीजू दीदी कहां है? वहीं कई लोगों को ये भी लग रहा है कि वो बिग बॉस फिनाले में अपनी साली मन्नारा को सपोर्ट करने पहुंचे हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2lJhThSYSS/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
फैन्स कह रहे हैं दामाद जी ससुराल आए हैं. लोग निक के शांत और शालीन व्यवहार की खूब सराहना कर रहे हैं. फैन्स कह रहे हैं कि निक अपने सेकंड होम में हैं इसलिए वो रिलैक्स हैं और इंडियन पैप्स को सही तरीक़े से हैंडल कर रहे हैं.
लेकिन निक यहां बिग बॉस फिनाले के लिए नहीं बल्कि मुंबई में एक म्यूज़िकल इवेंट के लिए आए हैं. मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट होने वाला है और इसी में जोनस ब्रदर्स परफॉर्म करने के लिए यहां आए हैं. इस कॉन्सर्ट में कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे.