निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर होली का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो, प्रियंका और उनके दोस्त व रिश्तेदार होली के रंगों में सराबोर नज़र आ रहे हैं. वो एक-दूसरे पर रंग भी बरसा रहे हैं और पानी से भरे ग़ुब्बारे भी मार रहे हैं.
प्रियंका भी ख़ासतौर से होली सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका लौटी हैं और इस वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका होली सेलिब्रेशन कितना मस्ती से भरा हुआ था.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारेसब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
वीडियो में निक पॉपकॉर्न खाते दिख रहे हैं और होली के गाने पर वो कमाल के एक्सप्रेशंस भी देते नज़र आ रहे हैं. बैकड्रॉप में उनके सभी दोस्त व रिश्तेदार होली की मस्ती में रंगों में भीग रहे हैं, इस बीच प्रियंका भी पिचकारी हाथ में लेकर आती दिख रही हैं. वो पूरी तरह से भीगी हुई हैं और निक और प्रियंका एक-दूसरे को किस भी करते दिखे.
निक ने कैप्शन में हैप्पी होली लिखकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और फैंस को भी निक का ये अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. वो कमेंट सेग्मेंट में काफ़ी अच्छे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.