निक जोनस भारत आए हुए हैं और वो मुंबई में अपने भाइयों के साथ कॉन्सर्ट में शानदार परफॉरमेंस भी दे चुके हैं. निक लोलापालूजा इंटरनेशनल म्यूज़िकल कॉन्सर्ट के लिए ही मुंबई आए हैं और ये पहला मौक़ा है जब वो बिना प्रियंका चोपड़ा के इंडिया आए हैं.
सबसे पहले तो भारत पहुंचते ही उनका शानदार स्वागत हुआ. नताशा पूनावाला ने भी जोनस ब्रदर्स के लिए शानदार पार्टी रखी जिसमें तमाम सेलेब्स शामिल हुए.
शनिवार को ही निक ने अपने भाइयों केविन और जो के साथ शानदार परफॉरमेंस दी. ये पहली बार था जब निक इंडिया में परफॉर्म कर रहे थे. उनकी शानदार परफॉरमेंस के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इनमें से ही एक वीडियो है जिसमें वो सिंगर किंग के साथ हिन्दी गाना गाते दिखे.
निक ने किंग के साथ भारतीय फैन्स के लिए देसी गाना तू मान मेरी जान गाया जिसके बाद फैन्स काफ़ी जोश में आ गए और वो जीजू… जीजू कहकर चिल्लाने लगे. फैन्स निक के इस गाने पर इतने क्रेज़ी हो गए कि उनका एक्साइटमेंट देखने लायक़ था.
निक ने ये गाना ख़ासतौर से भारतीय फ़ैन्स के लिए गया और फ़ैन्स ने उनको खूब चीयर किया, जिसके बाद निक ने उनको आई लव यू कहा.