भूमिका ने गोवा में अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. बीच लुक में भूमिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में वे समंदर किनारे पोज दे रही हैं.
ऐक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- "When in Goa ...heat it up." भूमि सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं और अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं. उनकी निजी ज़िंदगी की बात करें तो वे कोरियोग्राफर अमित सिंह गोसाई (कीथ) के साथ रिलेशन में हैं. उनके अफेयर को 4 साल हो चुके हैं. कुछ समय पहले दोनों के सीक्रेट वेडिंग की खबरें आई थीं. ये महज अफवाह साबित हुई. भूमिका ने पिछले दिनों ख़ुलासा किया कि उन्होंने प्राइवेट रोका सेरेमनी की है. वैसे भूमिका के बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप की ख़बरें भी सुर्खियों में थीं. हालांकि बाद में उनका पैचअप हो गया था. आपको याद दिला दें कि निमकी मुखिया में भूमिका गांव की मुखिया का रोल निभा रही हैं. ये सीरियल दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कम समय में ही भूमिका की टीवी की पॉपुलर और फेवरेट बहू की लिस्ट में शुमार हो गई हैं.
ये भी पढ़ेंः इस कारण से करीना से नाराज़ रहते हैं सैफ (Kareena Kapoor Reveals That Saif Ali Khan Is Upset With Her)
Link Copied
