लवबर्ड एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया के ब्रेकअप की खबर के बाद एक और ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है. वो है है मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' से पॉपुलर हुए एक्टर निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी के ब्रेकअप की. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन अब उनकी राहें अलग हो गई हैं.
ईटाइम्स' की एक खबर रिपोर्ट के अनुसार- निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी अक्सर पब्लिक प्लेस पर साथ-साथ देखा जाता था. दोनों अपनी एक साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर करते थे. इन फोटोज़ में दोनों एक दूसरे को प्यार करते हुए दिखाई देते थे. पर अब ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि निशांत और नायरा की राहें अलग हो गई हैं. दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं.
खबर के मुताबिक- नायरा और निशांत के फ्रेंड्स ये पता चला है कि कुछ महीने पहले ही निशांत और नायरा ने अलग होने का फैसला किया था. मगर ये तय किया था कि वे हमेशा दोस्त रहेंगे.
'ईटाइम्स' से बातचीत करते हुए निशांत ने कहा- हमने अपने रिश्ते को कभी दुनिया के सामने ऑफिसियल नहीं किया था. हमेशा हमने यही कहा था किहम दोनों दोस्त हैं. हमने बेस्ट फ्रेंड के रूप में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी और यह तय किया था कि बाद में इस रिश्ते को शादी में बदलना चाहेंगे, लेकिन बाद में हमें एहसास हुआ कि हमारी दोस्ती ही अच्छी है। इस से अधिक नहीं... इसलिए हम सिर्फ अच्छे दोस्त बने रहेंगे.
निशांत मलकानी ने ये भी कहा- मुझे पता है कि नायरा को किस तरह के लाइफ पार्टनर की तलाश है और मैं उसे उसका लाइफ पार्टनर ढूंढने में उनकी मदद करूंगा. जिस दिन उन्हें अपना लाइफ पार्टनर मिलेगा उस दिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.