राधिका आप्टे अपनी उम्दा अदाकारी और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं लेकिन शनिवार की सुबह उनके लिए बेहद परेशानी भरी रही. एक्ट्रेस ने अपना ट्रैवल एक्सपीरियंस सोशल मीडिया कर शेयर किया जिसमें बताया गया कि किस तरह एयरलाइंस की अव्यवस्था ने सबको परेशान किया.
राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर आपबीती सुनाई. उन्होंने लिखा- आज सुबह मेरी 8:30 बजे की फ्लाइट थी. अब 10:50 बज चुके हैं और फ्लाइट अभी तक बोर्ड नहीं हुई, लेकिन फ्लाइट ने कहा कि हम बोर्ड हों रहे हैं और सभी यात्रियों को एयरोब्रिज में डाल दिया और उसे लॉक कर दिया, छोटे बच्चों, बुजुर्गों के साथ यात्री एक घंटे से अधिक समय से अंदर बंद हैं. सुरक्षा कर्मी दरवाजे नहीं खोले रहे. स्टाफ का बिल्कुल कोई अता-पता नहीं है.
ज़ाहिर तौर पर उनका क्रू भी सवार नहीं हुआ है. क्रू को चेंज किया गया है और वो अभी भी नए क्रू का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वे कब आएंगे, इसलिए कोई नहीं जानता कि हम कितने समय तक अंदर बंद रहेंगे. मैंने बाहर की बेहद बेवकूफ स्टाफ महिला से बात की, जो कहती रही कि कोई समस्या नहीं है और कोई देरी नहीं है.
अब मैं अंदर बंद हूं और उन्होंने हमें बस इतना बताया कि हम कम से कम 12 बजे तक यहां रहेंगे. सभी बंद हैं. न पानी, न शौचालय. मज़ेदार यात्रा के लिए धन्यवाद.
राधिका ने वीडियो के साथ कुछ पिक्चर्स भी शेयर की हैं जिनमें सभी परेशान लग रहे हैं. वहीं कुछ को-पैसेंजर्स ने एक्ट्रेस के साथ पिक्चर्स भी क्लिक करवाई.