Close

‘नोरा, जैकलीन से जलती थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं’ सुकेश चंद्रशेखर ने नए लेटर में नोरा पर लगाए कई आरोप, जैकलीन पर फिर से लुटाया प्यार (Nora was jealous of Jacqueline and was always brainwashing me against her’ Sukesh Sukesh Chandrasekar claims in his new letter, conman once again showers love on Jacqueline)

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) मामले में पिछले कुछ समय से नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस मामले में नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का केस दायर कर दिया है. नोरा का दावा है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया है. खैर अब इस मामले में जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekar) इस एक चिट्ठी लिखकर जैकलीन का बचाव किया है और नोरा पर कई आरोप लगाए हैं.

सुकेश ने जेल से ये चिट्ठी (Sukesh Chandrasekar new letter) नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच विवाद को लेकर लिखी है. सुकेश ने दावा किया है कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. वो जैकलीन को लेकर मुझे अक्सर भड़काती भी थी.

सुकेश इस अपनी इस चिट्ठी में लिखा- जैकलीन और मैं सीरियस रिलेशनशिप में थे. इस वजह से नोरा, जैकलीन से जलती थी. मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और मेरा ब्रेनवॉश करती थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसके साथ डेटिंग करना शुरू कर दूं," सुकेश ने आगे लिखा, "नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं उसके कॉल का आंसर नहीं करता तो वो कॉल करने के लिए मुझ पर दबाव डालती थी."

अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि जैकलीन पर वो जो भी आरोप लगा रही है सब उसकी मनगढंत कहानियां है. उसने आगे लिखा है, "नोरा ने ये झूठ कहा है कि वो मुझसे कार गिफ्ट नहीं लेना चाहती थी. उसने मेरे साथ मिलकर खुद अपने लिए कार सिलेक्ट की. मैं उसे रेंज रोवर गिफ्ट करना चाहता था, लेकिन तब वो स्टॉक में नहीं थी. इसलिए मैंने उसे उसे S सीरीज BMW कार गिफ्ट दी जो उसने लंबे वक्त तक अपने पास रखी. इतना ही नहीं नोरा मुझे महंगे बैग और ज्वेलरी की पिक्चर भेजती थी. जो मैं उसे करता था. वो अब तक उन्हें इस्तेमाल कर रही है. इसलिए नोरा झूठ ना बोले." सुकेश इस अपनी इस चिट्ठी में दावा किया है कि नोरा मोरक्को में घर लेने के लिए उनसे एक बड़ी राशि भी ले चुकी हैं." सुकेश ने अपनी इस चिट्ठी में चाहत खन्ना और निक्की तम्बोली से अपने रिश्ते को लेकर भी सफाई दी है और कहा है कि उनसे उनका जुड़ाव सिर्फ प्रोफेशनल लेवल पर था.

हाल ही में जैकलीन ने कोर्ट में सुकेश पर कई आरोप लगाए. सुकेश ने इस चिट्ठी में उसका ज़िक्र भी किया और कहा कि वो जैकलीन से प्यार करते हैं और उनके खिलाफ कभी नहीं बोल सकते. उन्होंने लिखा, " उन्होंने मेरे बारे में जो भी लिखा, मैं उस पर कमेंट नहीं करूंगा क्योंकि मैं उनसे प्यार करता हूँ और उनका सम्मान करता हूँ. वो हमेशा मेरी ज़िंदगी का हिस्सा रहेंगी." सुकेश ने जैकलीन पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "चाहे जो भी हो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा और उसकी बेगुनाही साबित करूंगा, जैकलीन के अलावा अगर कोई मूर्ख बनाने की कोशिश करता है तो मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा."

Share this article