Close

उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों ने किया OMG-2 का विरोध, फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने पर मुख्य पुजारी बोले- महाकाल परिसर में शूट हुए दृश्य हटाएं, वर्ना होगा बड़ा आंदोलन (OMG-2 Controversy: Ujjain Mahakaleshwar Temple Priest Demands Deletion Of Scenes Shot At Mahakal Temple As Film Gets A Certificate)

अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म ओ माय गॉड 2 रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. दरअसल पहले तो फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ही नहीं मिल रहा था, उसके बाद फ़िल्म से 20 दृश्य हटाए जाने को कहा गया तब कहीं फ़िल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ करने की इजाज़त मिली.

ए सर्टिफिकेट का सीधे-सीधे अर्थ है कि फिल्म को एडल्ट ही देख सकते हैं, ये फ़िल्म बच्चों के लिए नहीं है. इसी बात को लेकर पुजारियों की नाराज़गी बढ़ रही है. दरअसल फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग उज्जैन के महाकालमंदिर में ही हुई है और मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा का कहना है कि फ़िल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है जिससे साफ़ ज़ाहिर है कि इसमें अश्लीलता है.

ऐसे में मुख्य पुजारी ने कहा है कि फ़िल्म से वो तमाम दृश्य और धार्मिक दृश्य हटा दिए जाएं जो महाकाल मंदिर में फ़िल्माए गए हैं. उज्जैन का महाकाल लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है ऐसे में फ़िल्म से वो दृश्य हटाए जाएं जो मंदिर परिसर में शूट किए गए हैं.

मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम FIR दर्ज करवायेंगे. ज़रूरत पड़ी तो लोग सड़कों पर उतरेंगे और विरोध करेंगे. सिर्फ़ मध्यप्रदेश ही नहीं, राजस्थान, गुजरात व सोशल मीडिया पर भी फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद इसका विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये आस्था का प्रश्न है.

फ़िल्म की शूटिंग उज्जैन के अलावा अन्य राज्यों के भी धार्मिक स्थलों पर हुई है और फ़िल्म की रिलीज़ डेट है 11 अगस्त.

Share this article