Close

OMG! क्या सलमान खान को रिप्लेस कर शहनाज गिल करेंगी ‘बिग बॉस 15’ को होस्ट, जानें इस खबर की सच्चाई (OMG! Will Shehnaaz Gill Host ‘Bigg Boss 15’ By Replacing Salman Khan, Know The Truth of This News)

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) सालों से रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 15 Host) को होस्ट कर रहे हैं. दर्शक भी सलमान खान को बतौर होस्ट काफी पसंद करते हैं, यहां तक कि फैन्स सलमान खान के बिना इस शो की कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे में अगर कहा जाए कि सलमान खान को रिप्लेस कर अब कोई और इस शो को होस्ट करने वाला है तो यकीनन यह खबर आपके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगी. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) रिप्लेस करने वाली हैं. आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है? चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अगर आपको अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह शो को होस्ट करते हुए शहनाज गिल दिख जाएं तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि खबर है कि शहनाज अब इस शो को होस्ट करती दिखाई देंगी. खबरों की मानें तो सलमान खान अपने दबंग टूर में बिज़ी हैं, इसलिए वो आने वाले कुछ वीकेंड का वार एपिसोड्स से नदारद रह सकते हैं. बिज़ी शेड्यूल के चलते वो शो की शूटिंग नहीं कर पाएंगे, ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस 13 की एंटरटेनमेंट क्वीन रह चुकीं शहनाज गिल को इस शो को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सरेआम नेशनल टीवी पर रितेश हुए पत्नी राखी सावंत के साथ बेहद रोमांटिक, सारी हदें पार कर किया लिप लॉक… शर्माती रह गईं राखी! (Bigg Boss 15: Passionate Lip Lock… Ritesh kisses Wife Rakhi Sawant On National Television, Latter Blushes)

Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Salman Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि सलमान खान के फैन्स के लिए थोड़ी राहत की बात तो यह है कि शहनाज़ 'बिग बॉस 15' के पूरे सीज़न को होस्ट नहीं करेंगी, बल्कि वो सलमान खान की गैरमौजूदगी में ही वीकेंड का वार एपिसोड्स को होस्ट करती दिखाई देंगी. अब इन मीडिया रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये तो वीकेंड का वार एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.

Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर सलमान खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड शूट करेंगे. इंटरव्यू में सलमान ने बताया है कि वो सुबह-सुबह मुंबई पहुंचेंगे और वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करेंगे. अब सलमान खान के इस बयान के सामने आने के बाद शहनाज गिल द्वारा शो को होस्ट करने की खबर एक अफवाह ही लगती है. अब इसमे कितनी सच्चाई है ये जल्द ही साफ हो जाएगा.

Shehnaz Gill
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं. बिग बॉस के घर में उन्होंने अपने फैन्स और घरवालों को खूब एंटरटेन किया था. शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था. इस शो से शहनाज गिल को काफी पॉपुलैरिटी मिली और उन्हें एक बार फिर बिग बॉस ओटीटी में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गेस्ट के तौर पर देखा गया था. कमाल की बात तो यह है कि जिस एपिसोड में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला गेस्ट बनकर पहुंचे थे, उस एपिसोड को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने रश्मि देसाई को दिलाई एक्स बॉयफ्रेंड की याद, तो एक्ट्रेस ने यूं निकाली दिल की भड़ास (Salman Khan Reminds Rashmi Desai Of Ex-Boyfriend, Then The Actress Vented Her Anger Like This)

Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Bigg Boss 15 Host
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली शहनाज गिल गुमसुम सी रहने लगी हैं. अपने बेस्ट फ्रेंड और कथित बॉयफ्रेंड के इस दुनिया से जाने के बाद शहनाज ने लो प्रोफाइल रहना शुरु कर दिया है. काफी समय बाद हाल ही में उन्हें अमृतसर में एक अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया था. अनाथ बच्चों से मुलाकात के दौरान शहनाज के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिली थी. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज 'बिग बॉस 15' में सलमान की जगह होस्ट बनकर वीकेंड का वार की कमान संभालती हैं या नहीं.

Share this article