Link Copied
बेटे की प्री इंगेजमेंट पार्टी में जमकर नाचीं नीता अंबानी, देखें वीडियो (On Akash-Shloka’s engagement, Nita Ambani gifts a stunning dance performance)
बच्चों की शादी हर मां-बाप के लिए बेहद अनमोल लम्हा होता है, और बात जब अंबानी परिवार की हो तो जाहिर है हर किसी को कुछ ख़ास की उम्मीद होती है. नीता अंबानी ने हमें निराश नहीं किया. कल रात अपने बड़े बेटे आकाश की प्री इंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी ने मनमोहक नृत्यु करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. आपको बता दें कि नीता अंबानी एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं, उन्होंने कल फिल्म काई पो चे के गाने शुभारंभ पर डांस किया.
54 वर्षीया मिसेस अंबानी से डिज़ाइनर अबु जानी संदीप खोसला की मरून कलर की साड़ी पहनी थी. साड़ी को उन्होंने गुजराती तरीक़े से ड्रेप किया था.
https://www.instagram.com/p/BkmhZFcnKEZ/?taken-by=nitaambani5
https://www.instagram.com/p/Bklr1vdlrQi/?taken-by=iishaambani
श्लोका मेहता ने भी अपने फ्रेंड्स के साथ डांस किया.
https://www.instagram.com/p/BkmdPSulL9-/?taken-by=iishaambani
ये भी पढ़ेंः आकाश-श्लोका की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में सितारों का जलवा, सगाई के कार्ड की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप