Close

‘सिर्फ चार लड़कियों को मिल रहे लीड रोल’: फिल्मों में हीरोइन का रोल न मिलने पर नोरा फतेही ने लगाया मेकर्स पर आरोप, बोलीं, मेकर्स एक दायरे के बाहर सोचते ही नहीं (‘Only four actresses are getting work’: Nora Fatehi opens up about not being offered lead roles, Says- Filmmakers don’t look beyond four girls)

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बोल्ड स्टाइल और जबरदस्त बेली डांस से पूरे देश का दिल जीत चुकी हैं. दिलबर, साकी साकी, गर्मी जैसे आइटम सॉन्ग्स (Nora Fatehi's item songs) से नेशनल क्रश बन चुकीं नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और पैपराजी की भी फेवरेट हैं. नोरा काफी टैलेंटेड है, इसके बावजूद उन्हें अब तक लीड रोल नहीं मिला है, इससे वो बहुत दुखी हैं और हाल ही में उन्होंने इस बारे में पहली बार बात भी की. उन्होंने बताया कि कैसे बार बार कुछ एक्ट्रेस को ही फिल्म ऑफर हो रही है और दूसरी लड़कियों को मौका ही नहीं दिया जा रहा है.

नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया और बिना किसी का नाम लिए कहा कि फिल्ममेकर्स चार लड़कियों को ही लीड रोल में कास्ट करते हैं. नोरा ने कहा कि इंडस्ट्री में सिर्फ चार लड़कियां हैं जिन्हें लीड रोल मिल रहे हैं.

इस इंटरव्यू के दौरान जब नोरा से पूछा गया कि इंडस्ट्री को इतने साल देने और इतना पॉपुलर होने के बावजूद वो अब तक लीड रोल में क्यों नहीं दिखाई (Nora Fatehi's carrier) दीं तो नोरा का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा, "अब इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन बढ़ गया है. देखिए न एक साल में कुछ ही फिल्में आई हैं. फिल्ममेकर्स का एक दायरा है और वे अपनी सोच के दायरे के बाहर देख ही नहीं पाते. तो सिर्फ 4 लड़कियां ही फिल्में कर रही हैं. उन्हें ही बारी-बारी से लीड रोल मिल रहा है. फिल्ममेकर्स को भी वही चार याद हैं. वो उसके बाहर सोचते ही नहीं हैं. तो आपका काम है कि उन चार को रोको और पांचवां बनो."

नोरा ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनका डांसर होना उनके करियर में रुकावट बन रहा है. या इसलिए उन्हें लीड रोल में कास्ट नहीं किया जाता. "बॉलीवुड में कई आइकॉनिक एक्ट्रेस हैं जो बहुत अच्छी डांसर हैं. उनका डांस उनके लिए प्लस प्वाइंट है. शायद मेकर्स देखते हों कि कौन एक्टिंग में बेस्ट है, डायलॉग डिलीवरी किसकी अच्छी है, किसकी लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ है."

बता दें कि नोरा फतेही ने फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्हें कुछ फिल्मों में काम मिला, लेकिन साकी-साकी, दिलबर, गर्मी जैसे आइटम सॉन्ग्स करने के बाद उनका करियर आइटम सॉन्ग तक ही सिमटकर रह गया है. अब नोरा कहती हैं. "मैं आज जो कुछ हूं, उसके लिए बहुत थैंकफुल हूं. मुझे बस खुद को साबित करना है, ताकि मैं टिक सकूं."


Share this article