Close

21 साल की अनुष्का सेन ने मुंबई में ख़रीदा करोड़ों का आलीशान घर, मम्मी-पापा संग किया गृह प्रवेश… (‘Our New Home, Sen Family… Another Dream Came True’ Anushka Sen Buys New Home In Mumbai At The Age Of 21, See Pictures)

चाइल्ड एक्ट्रेस अनुष्का सेन को कौन नहीं जानता, कई सारे टीवी शोज़ कर चुकीं अनुष्का ने छोटी सी उम्र में काफ़ी नाम कमा लिया है और अब उनका एक और सपना पूरा हो चुका है.

अनुष्का ने महज़ 21 साल की उम्र में मुंबई में एक आलीशान घर ख़रीदा है. करोड़ों की क़ीमत वाला यह घर काफ़ी खूबसूरत है. अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं.

इन पिक्चर्स में अनुष्का नए घर की चाबियां दिखा रही हैं और बाक़ी में वो अपने मम्मी-पापा संग पोज़ देती नज़र आ रही हैं. अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है- हमारा नया घर… सेन फैमिली… एक और सपना हुआ सच…

अनुष्का के इस एचीवमेंट पर बलवीर एक्ट्रेस को फ़ैन्स बधाई दे रहे हैं. अनुष्का ने झांसी की रानी, यहां मैं घर-घर खेली जैसे शोज़ में काम कर चुकी हैं.

Share this article