0 votes, 0 avg 79 पहेलियां बूझो तो जानें… 20 पहेलियां दिमाग़ी घोड़े दौड़ाओ और ज़रा ज़ोर लगाओ, बूझ सको तो बूझो और इन पहेलियों को सुलझाओ 1. गर्मी में जिससे हैं हम घबराते, जाड़े में है हम उसी को खाते, उससे हैं प्रत्येक चीज चमकती दुनिया उससे खूब दमकती ? उत्तर- धूप 2. कौनसी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है उत्तर- नमक 3. तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है उत्तर- जहाज 4. ऐसा शब्द जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ? उत्तर- गुलाब जामुन 5. मैं हरी, मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़, मेरे बच्चे खाले उत्तर- इलायची 6. लिखता हूं पर पेन नहीं हूं चलता हूं पर गाड़ी नहीं हूं टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं हूं उत्तर- टाइपराइटर 7. अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी उत्तर- मोमबत्ती 8. वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते हैं उत्तर- वर्ष के हर महीने में 28 दिन होते हैं 9. ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं? उत्तर- आपका नाम 10. वो क्या है, जो हमेशा साथ रहता है पर पकड़ में नहीं आता, जहां जाओ पीछा है करता उत्तर- परछाई 11. खुद कभी वह कुछ न खाए,लेकिन सब को खूब खिलाए उत्तर- चम्मच 12. डब्बे पर डब्बा, डब्बे का गाँव, चलती फिरती बस्ती है, लोहे के पाँव उत्तर- रेलगाड़ी 13. हरी डिब्बी, पीला मकान,उसमें बैठे कालू राम उत्तर- पपीता और बीज 14. हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थीराजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी उत्तर- भुट्टा 15. हरी डंडी लाल मकान तोबा तोबा करे इंसान बताओ क्या ? उत्तर- लाल मिर्ची 16. काला घोड़ा, सफेद की सवारी,एक उतरा तो दूसरे की बारी ? उत्तर- तवा और रोटी 17. सोने को पलंग नहीं, न ही महल बनाए, एक रुपैया पास नहीं, फिर भी राजा कहलाए ? उत्तर- शेर 18. सिर काटो तो तोला जाऊं पैर काटे इक वृक्ष कहलाऊं कमर कटे तो जंगल जानो जरा मुझे तो तुम पहचानों उत्तर- बटन 19. कटोरे पर कटोरा, बेटा बाप से ज्यादा गोरा उत्तर- नारियल 20. लाल डिब्बे में हैं पीले खाने, खानों में है लाल-लाल मोती के दाने उत्तर- अनार Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback