Close

मॉम श्वेता तिवारी और भाई रेयांश कोहली के साथ ‘क्रिसमस मूड’ में नज़र आई पलक तिवारी, शेयर कीं एडोरेबल तस्वीरें (Palak Tiwari Shares Adorable Christmas Mood Photos With Mom Shweta Tiwari, Watch)

'बिजली' गर्ल पलक तिवारी ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फैमिली फोटोज़ शेयर की हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरों में पलक तिवारी, उनकी मम्मी श्वेता तिवारी और भाई रेयांश कोहली क्रिसमस मूड में नज़र आ रहे हैं. फैमिली के साथ क्रिसमस मूड की इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

क्रिसमस के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पलक तिवारी भी अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस मूड में नज़र आ रही हैं.

एक्ट्रेस की बेटी पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज़ शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी, बेटी पलक तिवारी और बेटा रेयांश क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में डेकोरेट किया हुआ क्रिसमस ट्री बहुत प्यारा लग रहा है.

पूरा परिवार एक साथ मस्ती करते हुए इन फोटोज़ में दिखाई दे रहा है.

कई तस्वीरों में पलक अपने छोटे भाई रेयांश पर क्रिसमस डेकोरेशन के दौरान प्यार लुटाती हुई नज़र आ रही है. पलक और रेयांश एक साथ कैंडी का मज़ा लेते हुए दिख रहे हैं.

क्रिसमस को कुछ दिन बचे हैं. सभी लोग क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करने में लगे हैं. इसी को ध्यान में पालक ने भी कैप्शन में लिखा- क्रिसमस मूड.

इन फोटोज़ में बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ श्वेता मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Share this article