बिजली गर्ल पलक तिवारी (palak Tiwari) वैसे तो हर लुक को अच्छी तरह कैरी करती हैं लेकिन वो वेस्टर्न में ज़्यादा नज़र आती हैं और ऐसे में जब वो ट्रेडिशनल अवतार (traditional avatar) में नज़र आती हैं तो हर नज़र उन पर ही ठहर जाती है.
पलक ने हाल ही में ट्रेडिशनल लुक में फ़ोटोशूट कराया जिसे काफ़ी पसंद किया जा रहा है. फैंस को भी पलक का ये रूप खूब भा रहा है और वो जमकर कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल ये फ़ोटोशूट एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए कराया गया है जिसने पलक को अपना ब्रांड ऐम्बैसडर बनाया है. इतना ही नहीं पलक सलमान खान के साथ फ़िल्म किसी का भाई, किसी की जान में भी दिखने वाली हैं.
पलक ने इस फ़ोटोशूट का वीडियो अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है जिसमें वो एकदम देसी अवतार में दिख रही हैं. मजेंटा-पिंक रंग की बनारसी साड़ी में पलक बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. उन्होंने ट्रेडिशनल गहने पहने हुए हैं. गले में हार, कान में झुमके, हाथों में कंगन और चोटी में गजरा…
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CiUxqx6jMvs/?igshid=MTA0ZTI1NzA=
पलक काफ़ी अदाओं से पोज़ दे रही हैं और वो इस ब्रांड के लिए लग रही हैं परफेक्ट चॉइस… फैंस उनको ब्यूटीफुल और कई तरह से कमेंट करके कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं, वहीं पलक की मां श्वेता तिवारी ने भी बिटिया के लिए कहा- ओ माई गॉड माई बेबी…
एक यूज़र ने लिखा- किन्नी सोहनी लग रही हो तो कई ने क्यूट और फ़्लॉलेस लिखा. एक अन्य यूज़र ने लिखा- पू बनी पार्वती… यूज़र्स हार्ट और फ़ायर के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और पलक के इस अन्दाज़ को अपलक निहार रहे हैं…