Close

किसे जन्म देंगी दीपिका पादुकोण, बेटी को या बेटे को? पॉपुलर एस्ट्रोलॉजर ने की भविष्यवाणी, बोले – कपल के लिए गुडलक… (Pandit Jagannath Guruji Predicts Deepika Padukone-Ranveer Singh Will Have Baby Boy Will Bring Good Luck To Couple)

जब से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है, तब से कपल सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. सितंबर में दीपिका पादुकोण बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसी के साथ कपल के फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि दीपिका पादुकोण बेटी को जन्म देंगी या बेटे को.

बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है. सितंबर के महीने में एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है.

स्टार कपल ने इसी साल फरवरी के महीने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जब से कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है, तभी से दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया की हेडलाइन बटोर रही हैं.

रणवीर और दीपिका ने 6 साल से अधिक समय तक एक दूसरे को डेट किया. उसके बाद साल 2018, नवंबर में रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंध गए.

शादी के 6 साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. लेकिन कपल के ज्यादा उनके फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि दीपिका पादुकोण को बेटा होगा या बेटी. इसी बीच एक पॉपुलर ज्योतिष ने ऐसी भविष्यवाणी की है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर आने वाला कौन होगा? बेबी के आने के बाद कपल की लाइफ कितनी बदलने वाली है. - ये भविष्यवाणी इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है.

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और फेस रीडर पंडित जगन्नाथ गुरुजी रणवीर और दीपिका के आने वाले बच्चे के बारे में भविष्यवाणी की थी.

उन्होंने कहा था कि साल 2024 में दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट होंगी. होने वाला बच्चा बेटा होगा. और वो अपने माता पिता के लिए बहुत लकी होगा. उनके लिए गुड लक लाने वाला होगा.

Share this article