पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे इन दिनों अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. 25 जुलाई को उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों को वेलकम किया था. उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुई है. गौतम ने कहा था फ़ैमिली कम्पलीट हो गई.
अब कपल ने अपने बच्चों का नामकरण किया है, वो भी पूरे पारंपरिक तरीक़े से, जिसकी झलकियां पंखुड़ी ने इंस्टा स्टोरी पर दिखाई है. वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि पंखुड़ी और गौतम पूजा में बैठे हैं. सामने पंडितजी मंत्रोच्चार कर रहे हैं. पीछे घर के अन्य सदस्य हैं और एक तरफ़ भजन-कीर्तन भी चल रहा है.
इस वीडियो क्लिप पर पंखुड़ी ने लिखा है नामकरण संस्कार. एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी पहनी हुई है और स्टेटमेंट नेकपीस व झुमके भी. काफ़ी प्यारी लग रही हैं वो और गौतम कैजुअल लुक में थे. उन्होंने स्ट्राइप्ड शर्ट और ब्लू शर्ट पहनी है.
वैसे बच्चों के नाम क्या रखे गए इसका खुलासा पंखुड़ी ने अभी नहीं किया है और न ही बच्चों के चेहरे दिखाए हैं. लेकिन वो बच्चों की क्यूट झलकियां ज़रूर शेयर करती हैं. रक्षाबंधन के दिन भी एक्ट्रेस ने भाई-बहन के नन्हे हाथों की पिक्चर शेयर की थी. दोनों का पहला रक्षाबंधन था जिसमें बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी थी.
अभी भले ही एक्ट्रेस ने बच्चों के नामों का खुलासा न किया हो, लेकिन इससे पहले पंखुड़ी ने बच्चों के निक नेम का खुलासा ज़रूर किया था. एक्ट्रेस ने एक पिक शेयर की थी जिसमें बेबीज़ अपनी नानी के सीने से चिपके हुए थे और पंखुड़ी ने कैप्शन दिया था- पिक्चर धुंधली है लेकिन खूबसूरत है, मेरे छुग्गा पॉप और छोटू भैया अपनी नानी के साथ, इसके अलावा मेरी पूरी प्रेग्नेंसी में मेरी बैकबोन बनी रही थीं.