पिछले साल 25 जुलाई को पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने. एक्ट्रेस ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया और अब वो पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने मकर संक्रांति के अवसर पर ही अपने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी रखा. पंखुड़ी ने इस सेरेमनी की एक झलक शेयर की जो फैन्स को खूब पसंद आ रही है.
सेरेमनी में जुड़वां बच्चों के लिए हर चीज़ दो-दो मंगाई गई. एक्ट्रेस ने जो पिक्चर्स शेयर की हैं उनमें दो चांदी की कटोरी और दो जोड़ी जूते नज़र आ रहे हैं. कटोरी में चम्मच भी है. ये बहुत ही क्यूट लग रहा है. हालांकि बच्चों की झलक इन पिक्चर्स में नहीं दिखाई दे रही.
हिंदू धर्म में अन्नप्राशन संस्कार में दूध और चावल की खीर बच्चों की चटाई जाती है. पिक्चर में जो चांदी की कटोरी नज़र आ रही है उसमें भी दूध के अंश दिखाई दे रहे हैं, ज़ाहिर है बच्चों को खीर चटाई गई होगी.
कपल ने कुछ समय पहले बच्चों का नामकरण संस्कार भी पूरे पारंपरिक तरीक़े से किया था और बच्चों के नाम भी काफ़ी धार्मिक रखे हैं. बेटे का नाम रादित्य और बेटी का राध्या रखा है.