Close

जल्द पैरेंट्स बनने जा रहे रोशेल राव-कीथ सिकेरा ने होस्ट की कलरफुल बेबी शॉवर पार्टी, क्यूट यलो ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए डॉल जैसी प्यारी लगीं एक्ट्रेस, शादी के 5 साल बाद बनेंगी मां… (Parents-To-Be Rochelle Rao And Keith Sequeira Host Cute Baby Shower Party, See Pictures)

कीथ और रोशेल काफ़ी पॉपुलर कपल हैं और फ़ैन्स को भी दोनों की जोड़ी खूब पसंद है. बिग बॉस में भी दोनों को काफ़ी पसंद किया गया था और कीथ तो हार्टथ्रोब ही बन गए थे. रोशेल को भी कपिल शर्मा शो में फैन्स का खूब प्यार मिला. कीथ और रोशेल ने साल 2018 में लंबी डेटिंग के बाद शादी कर ली थी और अब शादी के पांच साल बाद ये दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.

इसी बीच रोशेल की गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं. कपल में हाल ही में बेबी शॉवर पार्टी मुंबई के एक होटल में होस्ट की थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. एक्ट्रेस में इंस्टाग्राम पर उसकी पिक्चर्स और वीडियोज़ भी शेयर किए हैं जो काफ़ी मज़ेदार और कलरफुल है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CwrV0iHttGK/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

इस पार्टी में रोशेल और कीथ काफ़ी मज़े करते नज़र आ रहे हैं. रोशेल ने यलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. वो वीडियो में अपना बेबी बंप भी फ़्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

वहीं कीथ ने वाइट शर्ट-पैंट पहना है और वो डैशिंग लग रहे हैं. दोनों ने काफ़ी मस्ती की. फ्लावर और बलून का डेकोरेशन भी काफ़ी ब्राइट, वाइब्रेंट और कलरफुल था. दोनों ने केक कट किया जिस पर रेडी टु पॉप लिखा हुआ था. केक कट करने के बाद दोनों लिप लॉक करते भी दिखे.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cwt8jnHNzjM/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- हमारा बेबी शॉवर बहुत मज़ेदार था. इसे संभव बनानेवाले तमाम लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद...

इससे पहले रोशेल ने मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया था जो काफ़ी ग्लैमरस था. ये शूट चेन्नई के उसी समुद्र तट पर किया था, जहां कीथ और रोशेल ने शादी की थी.

फ़ैन्स को बेबी शावर के वीडियोज़ काफ़ी पसंद आ रहे हैं. लोग कपल को बधाई दे रहे हैं और रोशेल को भी कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं कि वो बिल्कुल गुड़िया जैसी प्यारी लग रही हैं.

Share this article