बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा आखिरकार 24 सितंबर को ग्रैंड वेंडिंग सेरेमनी में साथ फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. राघव संग सात फेरे लेने के बाद नई नवेली दुल्हन ने अपनी शादी की खूबसूरत झलकियां भी फैन्स के साथ शेयर कीं, जिसके बाद सेलिब्रिटीज और फैन्स लगातार कपल को बधाइयां दे रहे हैं. कपल ने उदयपुर के द लीला पैसेल में शादी की है, जिसमें दोनों के रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग शामिल हुए. बेशक परिणीति ने भी अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान को चुना, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसकी सलाह मानकर परिणीति और राघव ने शादी के लिए उदयपुर को फाइनल किया. उस शख्स का नाम जानकर यकीनन आप भी चौंक जाएंगे.
इससे पहले हम आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के अफेयर की खबरें उस वक्त मीडिया में आई थीं, जब दोनों की लंच और डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हालांकि तस्वीरें वायरल होने के बाद भी काफी समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखी, फिर सगाई करके कपल ने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नज़र आए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, सामने आईं नई बहू की तस्वीरें (Parineeti Chopra-Raghav Chadha Make First Public Appearance After Marrying)
दिल्ली में परिणीति और राघव चड्ढा ने सगाई के दौरान अपनी मोहब्बत और अपने रिलेशनशिप को जगज़ाहिर किया था. सगाई के बाद वो डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहे. हालांकि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगह फाइनल करने से पहले राघव और परिणीति ने कई लोगों से सलाह मांगी थी, फिर एक शख्स की सलाह पर उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को चुना.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राघव और परिणीति ने शादी के लिए उदयपुर को किसी सितारे के कहने पर फाइनल नहीं किया, बल्कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता विक्रमजीत सिंह साहनी की सलाह मानते हुए उदयपुर को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना. इसका खुलासा खुद विक्रमजीत सिंह साहनी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया. यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा वेडिंग: वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने किया न्यूली मैरिड कपल को सोशल मीडिया पर विश (Varun Dhawan, Sidharth Malhotra-Kiara Advani, Anushka Sharma And Others Congratulate The Newlyweds)
खबरों के अनुसार, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके सुझाव पर ही राघव और परिणीति ने उदयपुर में शादी करने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अपनी शादी के बाद वो खुद भी हनीमून के लिए उदयपुर आए थे. उन्हें राजस्थान का यह शहर काफी पसंद है, इसलिए उन्होंने राघव और परिणीति को इस खूबसूरत शहर में डेस्टिनेशन वेडिंग की सलाह दी, जिसे कपल ने मान लिया.