जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा लंच डेट पर गए हैं, तब से कपल की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया की हेडलाइन्स बनी हुई हैं. और अब ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबर आ रही हैं- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आप लेता राघव चड्ढा संग 13 मई को सगाई करने जा रही हैं.
बॉलीवुड की ताज़ा ख़बरों के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इसी महीने नई दिल्ली में सगाई होगी. काफी समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी डेटिंग की अटकलें के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इंडियनएक्सप्रेसडॉट कॉम की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक- 13 मई को नई दिल्ली में एक प्राइवेट फंक्शन के दौरान आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को ऑफिसियल करेंगे। लेकिन अभी तक न तो परिणीति ने सगाई की इस रिपोर्ट के बारे में कुछ कहा है और न ही राघव ने अपना रिएक्शन दिया है. लेकिन सगाई की इस खबर से पहले आप नेता संजीव अरोडा ने राघव चड्ढा और परिणीति को "यूनियन' लिखकर बधाई दे डाली है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की डेटिंग की अफवाहों को और हवा तब मिली, जब दोनों को मुंबई में एकसाथ लंच और डिनर डेट एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों के लंच और डिनर डेट की तस्वीरें और वीडियोज़ पेपराजी अकाउंट द्वारा शेयर कीं है और तस्वीरें और वीडियोज़ जमकर वायरल हुए.
इन तस्वीरों में राघव अपने कार की तरफ जा रहे हैंऔर परिणीति रुक कर पेपराजी को पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं. और पेपराजी के साथ बात करने के बाद वे भी कार में बैठ जाती हैं.