Close

यूके में शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सेलिब्रेट किया फर्स्ट न्यू ईयर, एक दूसरे की बाहों में सिमटे हुए नज़र आया कपल (Parineeti Chopra Cuddles In Raghav Chadha’s Arms As They Celebrate First New Year Post Wedding In UK)

नया साल आ गया है. नए साल की शुरुआत में ही परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस को अपने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कोजी और वॉर्म फोटोज शेयर कर उन्हें स्पेशल ट्रीट दी है.

नए साल की पहली सुबह परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कोज़ी और वॉर्म फोटोज शेयर की हैं. हसबैंड राघव चड्डा के साथ बिताए क्रिसमस और न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन की ये कपल के ऑस्ट्रिया और लंदन वेकेशन की हैं.

एक फोटो में परिणीति और राघव दोनों ही कोजी मूड में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही मुस्कुराते हुए कमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं. दूसरी फोटो में परी अपने हाथ में चॉकलेट का एक पैकेट पकडे हुए है. एक अन्य तस्वीर में ब्लैक कलर के आउटफिट में परी बहुत प्यार से हस्बैंड राघव की गोद में बैठी हुई है. और राघव भी वाइफ को बड़ी गर्मजोशी से गले लगाए हुए हैं.

एक और तस्वीर में राघव और परिणीति और परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा भी उनके साथ विंटर आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. लास्ट फोटो में ड्रिंक के साथ कप केक दिखाई दे रहा है.

इस फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा है- अपने प्रियजनों के साथ चुपचाप क्रिसमस और न्यू ईयर ईव स्पेंड किया उन्हें कसकर गले लगाया  और बेड पर चॉकलेट खाते हुए बिताया. यह बहुत ही कोज़ी और वॉर्म था. #Austria #London सभी को हैप्पी न्यू ईयर.

सोशल मीडिया पर पारी और राघव की ये कोज़ी और वॉर्म फोटो जमकर वायरल हो रही हैं. और फैंस का दिल जीत चुरा रही हैं. एक ने लिखा आप दोनों इन तस्वीरों में बहुत क्यूट लग रहे हैं. एक और फैंस ने लिखा - ब्यूटीफुल लोगों को हैप्पी न्यू ईयर. अधिकतर फैंस ने कपल को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

Share this article