एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने शौक को पूरा करने के लिए स्कूबा ड्राइविंग सीखी थी. लेकिन अब लगता है जैसे एक्ट्रेस का यही शौक उनका पैशन बन गया. 9 साल की कड़ी ट्रेनिंग, रेस्क्यू सेशन और 100 से भी अधिक डाइव्स सीखने के बाद आख़िरकार परिणीति चोपड़ा को 'मास्टर स्कूबा डाइवर' का खिताब मिल गया है.
परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. फ़िल्मी दुनिया से दूर रह परिणिती ने अपना शौक को पूरा करने के लिए स्कूबा डाइविंग सीखी. एक्ट्रेस का ये शौक कब उनका पेंशन बन गया पता ही नहीं चला. आखिरकार 9 साल की मेहनत और ट्रेनिंग के बाद परिणिती को 'मास्टर स्कूबा ड्राइवर' का टाइटल मिला.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पेशल और गुड न्यूज़ शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा - मैं अब 'मास्टर स्कूबा डाइवर' बन गई हूं. ये बहुत अच्छी और रियल फीलिंग है. फाइनली 9 साल के बाद मेरा सपना सच हो गया है. इन सभी सालों में मैंने स्कूबा डाइविंग पर फोकस, रेस्क्यू ट्रेनिंग और बहुत मेहनत की है.
परिणीति ने ये भी लिखा है- मैं अपने आप को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूँ. @paditv मेरे पास धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं, जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट, ट्रेनिंग और मेरी इस जर्नी में मेरा साथ दिया. आप लोग मेरे लिए फैमिली की तरह हो. थैंक यू अनीस और शमीन मुझे हर चीज़ की ट्रेनिंग देने के लिए.आप लोग हमेशा मेरे डाइव पैरेंट्स रहेंगे. @scubanees @shameenadenwala
जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नज़र आई थीं.