24 सितम्बर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधी परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में ट्रेडिशनल लुक की एडोरेबल फोटोज़ शेयर की हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस माथे पर सिन्दूर, हाथों में मेहँदी फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं.
इन कैंडिड फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लगता है परिणीति चोपड़ा अपने हसबैंड राघव चड्ढा के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कैमरे के सामने ऑरेंज कलर का सूट पहने हुए, मांग में सिंदूर और हाथों में मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए परिणीति चोपड़ा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एडोरेबल फोटोज़ को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- दिवाली बिगेन्स. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए परिणीति ने सिंपल से इयरिंग पहने हुए हैं और पोनी की हुई है. मुस्कुराते हुए कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
परिणीति ने हाल ही में अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज में परिणीति और राघव दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे थे.