Close

राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की फर्स्ट फोटो, पिंक आउटफिट में ग्लो करती हुई नज़र आई एक्ट्रेस (Parineeti Chopra Glows In Pink In First Pic From Her Haldi Ceremony With Raghav Chadha)

हाल ही में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की  फर्स्ट फोटो सामने आई है, जिसमें कपल पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खुश नजर आ रहा है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की 24 सितम्बर, 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई. शादी के इतने दिन बाद भी कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

परिणीति के फैनपेज ने सोशल मीडिया पर कपल की हल्दी सेरेमनी की एक बहुत प्यारी तस्वीर और वीडियो शेयर किया है.  इस तस्वीर और वीडियो में  परिणीति के साथ उनके होने वाले दूल्हे राजा और कुछ मेहमान भी हैं. इस फोटो में परिणीति ने पिंक कलर के एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ सिर पर वाइट हेडबैंड गोल्डन कलर के इयररिंग्स पहने हुए हैं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ में परिणीति ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग करती हुई एथनिक जैकेट पेयर की है, इस जैकेट पर मिनिमल गोल्डन एम्ब्रोडरी की गई है.

परिणीति के दूल्हे राजा यानि राघव वाइट कलर के कुरता-पायजामा में हैं और दोनों के फेस पर हल्दी लगी हुई है. इस जैकेट पर मिनिमल गोल्डन एम्ब्रोडरी की गई है. ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को और भी शानदार बना रहा है. इन सबके अलावा, उनके चेहरे की चमक और खुशी देखने लायक है.

ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को और भी शानदार बना रहा है. इन सबके अलावा, उनके चेहरे पर शादी की ख़ुशी साफ़ झलक रही है.

Share this article