परिणीति चोपड़ा अपनी सिंगिंग और पति राघव चड्ढा को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. आज उनकी कुछ कही-अनकही बातों को जानते हैं.
- मेरा यह मानना है कि हर किसी की ज़िंदगी में प्राथमिकताएं अलग-अलग होती हैं, फिर चाहे वो शादी, रिश्ते ही क्यों न हो. मैं शादीशुदा हूं, तो इसका कतई मतलब नहीं कि मैं स्लो हो गई या मुझे अपने करियर को अलग तरह से लेना होगा.
- मैंने तो ऐसे लोगों को भी देखा है, जो अपनी शादी के दिन भी काम करते हैं. मैं अभिनेत्री हूं, तो राघव राजनेता. हमारी शादी का हमारे काम पर कभी भी असर नहीं पड़ा. इसलिए यह कहना कि शादी का करियर पर प्रभाव पड़ता है, मैं नहीं मानती.
- एक्टिंग के साथ सिंगिंग भी मुझे बेहद पसंद रहा है. मैं दोनों में ही अपना करियर बनाने की ख़्वाहिश रखती हूं.
- मैं सिंगर के रूप में स्वयं को स्थापित करना चाहती हूं और इसके लिए ख़ूब मेहनत भी कर रही हूं. मुझे पूरा यक़ीन है कि लोगों को मेरे गाने पसंद आएंगे.
- जब मैंने पहली बार राघव को देखा था, तब ही दिल ने कहा था कि वे मेरे लिए ही बने हैं. मैं उनसे लंदन में अवॉर्ड फंक्शन में मिली थी. वहां पर हम दोनों को अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था.
- फंक्शन के बाद जब मैं सभी लोगों के साथ उन्हें ब्रेकफास्ट मीटिंग पर मिली, तो उनके बिहेवियर पर फिदा हो गई.
- मुझे अच्छी तरह से याद है कि अपने आधे घंटे के मुलाक़ात में ही मैं यह महसूस करने लग गई थी कि यही वो शख़्स है, जिससे मैं शादी करूंगी. तब मुझे उनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी, जैसे- उनकी उम्र, उनका मैरिटल स्टेटस.
- लेकिन बाद में होटल में अपने कमरे में जाकर मैंने उनके बारे में पूरी पर्सनल जानकारी हासिल की. इस बात से राहत मिली कि वे सिंगल थे. सब कुछ जानने के बाद हमने बातचीत और मुलाक़ातों का सिलसिला शुरू किया.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media
Link Copied