Close

#Parineeti Chopra-Raghav Chadha’s Engagement: परिणीति चोपड़ा ने शेयर कीं सगाई की अनसीन फोटोज, इन लेटेस्ट तस्वीरों में दिखे एक्ट्रेस के पापा की आंख में आंसू, साथ ही नज़र आया कपल का एलिगेंट लुक! (Parineeti Chopra Shares Unseen Photos Of Engagement, Actress’ Father Tears Up, Couple Looks Elegant In New PICS)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग ने अंतरंग समारोह में सगाई कर ली है. कपल की सगाई की फोटोज और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने एंगेजमेंट सेरेमनी की आसीन फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों की इस सीरीज़ में से एक फोटो में एक्ट्रेस के पापा की आँखों में आंसू नज़र आ रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट सेरेमनी की कुछ और अनसीन फोटो शेयर की है.

इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने अकाल तख़्त के जथेदार और सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने इस सेरेमनी में शामिल होकर उनका मान बढ़ाया.

शेयर की गई पहली फोटो में परिणीति और राघव हाथ जोड़े हुए खड़े हैं, जबकि अगली फोटो में  दोनों एक साथ बैठे हुए नज़र आ रहे हैं और उनके पीछे उनके फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव्स बैठे हुए हैं.

तीसरी फोटो में आप देख सकते हैं कि बैकराउंड में परिणीति के पापा पवन सिंह चोपड़ा बैठे हुए हैं और उनकी आंखों से आंसू बाह रहे हैं.

बाकी अन्य फोटोज में पारी और राघव का एलिगेंट लुक साफ़ नज़र आ रहा है. इन तस्वीरों में कपल सगाई के दौरान बेहद खुश दिखाई दे रहा है.

तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, "अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार, सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी काआशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा. हमारी सगाई में उनकी पवित्र उपस्थिति हमारे लिए सब कुछ थी."

सगाई की ये तस्वीरों खूब तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज़ पर एक्ट्रेस के भाई शिवांग चोपड़ा ने कमेंट किया है- "बैकग्राउंड में एक कैजुअल पापा का आंसू आना हाइलाइट है. उनके इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए एक फैन ने लिखा- "मैं ऐसा कहने वाला था. यह इतना खूबसूरत पल है. गले लगाओ...अंकल हमारी तरफ से."

एक्ट्रेस की इन खूबसूरत तस्वीरों पर सहज चोपड़ा, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी और अन्य सेलेब्स ने हार्ट वाले इमोजीस पोस्ट किये हैं.

Share this article