Close

राघव चड्ढा संग सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने किया फैंस और मीडिया का धन्यवाद, शेयर किए नोट में कपल ने दिखाया अपना प्यार (Parineeti Chopra Thanked Fans And Media In A Note After Engagement With Raghav Chadha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की सगाई हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. राघव चड्ढा के साथ सगाई करने के बाद परिणीति ने सोशल मीडिया पर नोट लिखकर अपने चाहने वालों और मीडिया का शुक्रिया अदा किया है.

'आप' नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है. जिन्होंने एक्ट्रेस को  सोशल मीडिया पर सगाई की बधाई और शुभकामना संदेश दिए. एक्ट्रेस के मंगेतर राघव चड्ढा  ने भी ठीक ऐसा की नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अपने इन नोट कपल ने विशेष रूप से मीडिया का धन्यवाद किया है, जो दिनभर वहां उनके साथ रहे और उन्हें चीयर करते रहे. 

परिणीति द्वारा लिखे गए नोट में ये लिखा गया है कि वे दोनों अलग-अलग दुनिया से आये है. बता दें कि परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस हैं जबकि उनके मंगेतर पॉलिटिकल बैकराउंड से हैं. अलग-अलग दुनिया से आए लोगों का मिलन है. एक्ट्रेस ने अपने नोट में सगाई से पहले और बाद के पूरे कवरेज और उनके समर्थन के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया है.एक्ट्रेस ने ये भी लिखा है रिंग सेरेमनी के बारे में जो उन्होंने जो कुछ पढ़ा और देखा, उससे वे बहुत खुश हैं.

कपल की सगाई में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, मीका सिंह सहित दिल्ली के सीएम श्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान  सहित आप पार्टी के अन्य नेतागण शामिल हुए और इस इवेंट की शोभा बढ़ाई.

https://twitter.com/raghav_chadha/status/1657997491823075328?s=20

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के फाउंडर भी शामिल हुए थे. राघव ने सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वाली तस्वीरें को ट्वीटर पर शेयर करते हुए नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- उनकी उपस्थिति और आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. ट्वीट करते हुए राधव ने लिखा किअरविंद केजरीवाल की दुआओं और आशीर्वाद ने उनके सगाई के खास दिन को और खास बना दिया #आम आदमी पार्टी. राघव ने अपनी और परिणीति की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया.

Share this article