सगाई के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में कपल राजस्थान में स्पॉट हुआ. परिणीति और राघव को एकसाथ राजस्थान में देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वे भी अपने कजिन प्रियंका चोपड़ा की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके होने वाले दूल्हे और 'आप' नेता राघव चड्ढा भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार कपल राजस्थान में वेडिंग लोकेशन ढूंढ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल के जोधपुर एयरपोर्ट की तस्वीरें और वीडियोज तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. ऐसी भी खबर मिली है कि परिणीति और राघव वेडिंग वेन्यू ढूंढने के लिए उदयपुर और किशनगढ़ भी गए थे.
परिणीति चोपड़ा आज सुबह अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान परिणीति चोपड़ा ऑफ-वाइट एथनिक आउटफिट में नज़र आईं. जबकि राघव वाइट कुरता-पायजामा पहने हुए एथेनिक आउटफिट में दिखे. कड़ी सुरक्षा के बीच कपल अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नज़र आए.
उदयपुर विजिट के दौरान परिणीति लीला पैलेस में ठहरी हुई थीं. उनके साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी थे. उनके फैमिली मेंबर्स उदयविलास होटल में रुके थे. एक्ट्रेस ने अपने मेंबर्स के साथ उदयविलास होटल में लंच किया और फिर वे वापिस अपने होटल चली गईं.
परिणीति के राजस्थान विजिट को देखकर फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है परिणीति अपने कजिन परिणीति चोपड़ा की तरह राजस्थान के उदयपुर या जयपुर में ही शादी कर सकती हैं. बता दें कि परिणीति चोपड़ा की कजिन प्रियंका चोपड़ा की जोधपुर में रॉयल वेडिंग हुई थी.