Close

पार्टी स्नैक्स आइडिया: चीज़ पनीर समोसा (Party Snacks Idea: Cheese Paneer Samosa)

वीकेंड पार्टी हो या फिर बर्थडे पार्टी बाहर से समोसा मंगाने की बजाय आप घर पर भी बना सकते हैं. तो चलिए ट्राई करते हैं टेस्टी चीज़ पनीर समोसा-

सामग्री:

  • 5 समोसा पट्टी (रेडीमेड)
  • तलने के लिए तेल

स्टफिंग के लिएः

  • आधा-आधा कप उबले हुए कॉर्न, कटी हुई शिमला मिर्च, मैश किया हुआ पनीर और कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च
  • 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

विधि:

  • स्टफिंग की सारी सामग्री को मिला लें.
  • समोसा पट्टी को तिकोना मोड़ लें.
  • 1 टेबलस्पून स्टफिंग करके किनारों पर मैदे का घोल लगाएं.
  • हल्के हाथ से दबाकर सील कर दें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके समोसों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article