'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' और टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने सगाई कर ली है. बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विकास पराशर (Vikas Parashar) के साथ रोका हो गया है. हालांकि उनका रोका 3 दिसंबर को हुआ है, लेकिन रिंग सेरेमनी की फोटोज (Sonarika Bhadoria engagement Photos) उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर शेयर करके इस रिश्ते पर लाइफटाइम के लिए मोहर लगा दी है.
सोनारिका ने अपनी सगाई की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. समंदर किनारे की ये रोमांटिक तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया की रोका सेरेमनी बिल्कुल ड्रीमी अंदाज में हुई. रोका सेरेमनी में सोनारिका बेहद खुश नजर आ रही हैं. उनके मंगेतर विकास पराशर भी बेहद खुश दिखे. इस दौरान दोनों ने बेहद रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें क्लिक करवाई, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और दोनों को ज़िंदगी की इस नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर अपने ग्रैंड रोका सेरेमनी का अनाउंसमेंट करते हुए सोनारिका ने कैप्शन में लिखा, "3-12-2022, मेरा पूरा दिल मेरी पूरी जिंदगी के लिए… मुझे ज़िंदगी भर का गिफ्ट मिला. इस आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगी. हैप्पी हैप्पी रोका लव."
अपने रोका के लिए सोनारिका ने ग्रे कलर का शिमर गाउन पहना था. नेचुरल मेकअप लुक, हैवी जूलरी में वो बेहद स्टनिंग लग रही थीं, वहीं वाइट सूट में उनके मंगेतर भी काफी हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान कपल एक दूसरे की आंखों में डूबा नज़र आया और कैमरे को एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज़ दिये. इस रोका सेरेमनी में कपल की फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे.
बता दें कि सोनारिका भदौरिया टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल निभाकर घर घर में पॉपुलर हुई थीं. मोहिता रैना के साथ सोनारिका की जोड़ी खूब पसंद की गई थी. इसके अलावा सोनारिका 'इश्क में मरजावां' 'पृथ्वी वल्ल्भ: इतिहास भी रहस्य भी' जैसे टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.