Close

See PICS: पायल रोहतगी-संग्राम सिंह ने अहमदाबाद में होस्ट किया ग्रैंड रिसेप्शन, एक दूसरे की बांहों में खोया नज़र आया कपल (Payal Rohatgi and Sangram Singh host a grand reception in Ahmedabad, See PICS)

'लॉकअप’ फेम एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने 9 जुलाई 2022 को अपने बॉयफ्रेंड रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी की थी. दोनों ने आगरा में शादी की थी, जिसके बाद दोनों ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी (Payal Rohatgi-Sangram Singh reception) होस्ट की थी और अब उन्होंने अहमदाबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपनी रिसेप्शन पार्टी में नए-नवेले कपल काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

हाल ही में पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने अहमदाबाद में एक रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स और बिजनेस से जुड़ी कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं और न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद दिया.

अपने रिसेप्शन में पायल ने ब्लू रंग का लहंगा पहना था. हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर में पायल नई नवेली दुल्हन लग रही हैं. वहीं संग्राम ने ब्लैक कलर का थ्री पीस सूट पहना है.

इस मौके पर कपल एक दूसरे की आँखों में झाँकते और रोमांटिक पोज़ देते नज़र आए. मेहमानों के साथ भी दोनों ने जमकर फोटोज़ क्लिक करवाईं. इस मौके पर दोनों के चेहरे पर बेहिसाब खुशी नज़र आ रही थी.

दोनों ने इस मौके पर केक काटकर भी खुशियां सेलिब्रेट की. पायल और संग्राम दोनों ने ही अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर कर सभी गेस्ट्स का शुक्रिया अदा किया है.

बता दें कि पायल रोहतगी अहमदाबाद की रहनेवाली हैं, तो ये रिसेप्शन खास उनके लिए रखा गया था. कपल जल्दी ही मुंबई में भी अपने फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.

Share this article