पहली बार ही छोटे पर्दे पर कदम रखते ही अपने लुक्स और एक्टिंग की वजह से घर घर में अपनी पहचान बना लेनेवाले पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'यारियां 2' (Yaariyan 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. टीवी के बाद बड़ी स्क्रीन पर भी उन्हें उनके फैंस का प्यार मिल रहा है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के उस बुरे दौर के बारे में बात (Actor opens up about his jail term) की, जब एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा था और जेल में उनकी हालत इतनी बुरी हो गई थी कि उन्होंने सुसाइड करने तक का फैसला कर लिया (Pearl Puri talks about suicidal thoughts) था.
पर्ल पूरी हाल ही में सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "जेल में मैं हर दिन किस तरह मरता था, मैं बता नहीं सकता. पापा जा चुके थे. मम्मी इतना ज्यादा बीमार थीं कि मुझे पता ही नहीं था कि क्या हालत हो रही होगी उनकी वहां. मेरी कुछ समझ नहीं आ रहा था. मैंने डिसाइड कर लिया कि मैं जेल में ही सुसाइड कर लूंगा."
पर्ल पुरी ने बताया कि वो जेल में पेन से अपनी जान लेनेवाले थे. "मैंने फिल्मों में देखा था कि पेन से सुसाइड किया जा सकता है. मैंने भी ऐसा करने का फैसला किया. मैंने जेलर से पेन मांगा ये कहकर कि उन्हें लिखने का शौक है. उस पेन से मैं अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था. मैंने 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया, हालात में कोई सुधार ना होते देख मुझे लगा कि मेरी लाइफ को खत्म करना ही एकमात्र ऑप्शन है मेरे पास. लेकिन फिर लगा मेरे पापा ने मुझे ऐसा करने से रोक लिया. मैं जेल की खिड़की के पास खड़ा था. तभी लगा पापा नीचे खड़े हैं. इससे मुझे हिम्मत दी और मैंने सुसाइड का ख्याल छोड़ दिया."
बता दें कि साल 2021 पर्ल के लिए बहुत बुरा साबित हुआ. उन पर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगाया गया और पॉक्सो के तहत उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. उन्हें 11 दिन तक जेल में बिताने पड़े, हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. वर्क फ्रंट की बात करें तो पर्ल 'नागिन 3' के अलावा 'दिल की नजर से खूबसूरत', 'फिर भी ना माने बदतमीज दिल', 'मेरी सासू मां', 'नागार्जुन एक योद्धा', 'बेपनाह प्यार और ब्रह्मराक्षस 2' जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं.