परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने कल उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए (Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding) और अब दोनों ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं. परिणीति राघव की शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था और शादी की तस्वीरें या वीडियो लेने की सख्त मनाही थी. सभी गेस्ट के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपका दिया जाएगा. ताकि पूरी सेरेमनी में किसी तरह का वीडियो न बनाया या तस्वीर ना ली जा सके.
हालांकि फैंस परिणीति को राघव की दुल्हनिया बनते देखने का बेसब्री से इंतजार था. सभी को इंतजार था कि देर रात तक दूल्हा दुल्हन की झलक देखने को मिल सकती है लेकिन ना तो राघव ना ही परिणीति किसी ने भी शादी की कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं की. लेकिन अब परिणीति ने अपने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है. आज सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राघव संग शादी की ड्रीमी तस्वीरें (Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding pics) फाइनली शेयर कर दी हैं.
परिणीति ने अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया बेसिक सॉलिड पेस्टल रंग का लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ स्टेटमेंट ज्वैलरी में उनका ब्राइडल लुक बेहद रॉयल लग रहा था.
अपनी लेडी लव के साथ ट्विनिंग करते हुए दूल्हे राजा राघव ने भी ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, और दूल्हे के रूप में क्लासी लग रहे थे.
परिणीति ने जयमाला से लेकर फेरों तक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शादी के जोड़े में दोनों की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
इन तस्वीरों में परिणीती और राघव दोनों के चेहरों की मुस्कुराहट बयां कर रही है कि एक दूसरे के होकर दोनों कितने खुश हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, "ब्रेकफास्ट टेबल पर हुई पहली बातचीत के दिन से ही हमारा दिल एक दूसरे के लिए धड़कने लगा था... इस दिन का हम दोनों को लंबे समय से इंतजार था. और फाइनली हम मि एंड मिसेज बन गए. हम एक दूजे के बिना नहीं रह सकते थे. हमारे जन्मों के बंधन की शुरुआत..."
परिणीति के वेडिंग पिक्स शेयर करते ही वो सोशल मीडिया पर छा गई हैं. सेलेब से लेकर फैंस तक अपनी परी को शादी की मुबारकबाद देते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स न्यूली मैरिड कपल पर खूब प्यार बरसा रहा है और नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाइयां दे रहा है.