Pics: आश्का की बैचलरेट पार्टी में पहुंची टीवी जगत की हसिनाएं (Pics: TV actress Aashka Goradia bachelorette Party)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेन्ट और टीवी की मशहूर एेक्ट्रेस आश्का गरोडिया (Aashka Goradia) 3 दिसंबर को अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड ब्रेंट ग्लोब से शादी करने वाली हैं. हाल ही में उनकी बैचलर पार्टी होस्ट की गई. जिसमें मॉनी रॉय, जूही परमार और अदा ख़ान सहित टीवी जगत की कई एेक्ट्रेस शामिल हुईं. पार्टी में मॉनी रॉय ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में तो वहीं अदा डार्क ब्लू स्लिट गाउन में दिखीं. वहीं दुल्हन बनने जा रहीं आश्का पार्टी में रॉयल ब्लू ड्रेस में नज़र आईं. जूही ने इस पार्टी की फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. इन फोटोज़ में वे आश्का को किस करतीं और उनके साथ पार्टी एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. पार्टी में माही विज, 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी भी नज़र आईं. देखें उनकी बैचलरेट पार्टी के पिक्स.
आपको बता दें कि आश्का और ब्रेट पारंपरिक भारतीय शादी और व्हाइट वेडिंग दोनों ही करनेवाले हैं. शादी की रस्में 1 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी. दोनों पहले चर्च में शादी करेंगे. उसके बाद 2 दिसंबर को मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम होंगे, जिसमें क़रीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे, उसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के बाद धूमधाम से 3 दिसंबर को शादी होगी.
ये भी पढ़ेंः Hot!!! दीपिका ने स्विमसूट में कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें उनके सेक्सी पिक्स
[amazon_link asins='B07644HJTN,B01N54C8AN,B076H37YSD,B01M0PUPZ0' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1c890457-d0e1-11e7-8ca4-61a5c30c9499']