पिछले काफ़ी अरसे से अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास कमाल नहीं कर पाई और इस साल की उनकी पहली रिलीज़ सेल्फ़ी (selfie) भी बुरी तरह फ़्लॉप हो गई. फ़िलहाल खिलाड़ी कुमार नोरा फतेही, मौनी रॉय, सोनम बाजवा, दिशा पाटनी व कई स्टार्स के साथ यूएस में द एंटरटेनर्स टूर पर हैं और वहीं का एक डान्स वाईडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार नोरा फतेही के साथ डान्स करते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो में अक्षय ने लाल घाघरा पहना हुआ है और वो मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी पर नोरा के साथ डान्स कर रहे हैं. नोरा भी रेड ड्रेस में काफ़ी हॉट लग रही हैं. अक्षय पहले अकेले नज़र आते हैं और फिर नोरा आ जाती हैं जिसके बाद वो घाघरा ड्रॉप करके ज़बरदस्त डान्स करते हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CpW02XhDa88/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इस वीडियो को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और फैंस अक्षय की एनर्जी की तारीफ़ कर रहे हैं. इस उम्र में ऐसी एनर्जी इसीलिए ये अक्षय हैं… इस तरह के कमेंट्स लोग कर रहे हैं और नोरा की खूबसूरती व उनके डान्स की भी खूब सराहना कर रहे हैं. लेकिन कई लोग अक्षय को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
लोग कमेंट कर रहे हैं कि बस यही देखना बाकी था. एक यूज़र ने लिखा कि फ़िल्म तो चल नहीं रही तो ऐसी ही पैसे कमाओ, किसी ने कहा कि अगर ये ऐसी चीप हरकतें करना बंद कर दे तो हिट हो जाएगा. कई लोग ये भी कह रहे हैं नोरा उसकी बेटी लग रही है और डान्स भी अच्छा कर रही है, उसका फ़िगर भी पारफेक्ट है, अक्षय अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के साथ कब तक काम करेगा. वहीं एक ने लिखा कि शुरुआत में अक्षय को घाघरा पहनने की ज़रूरत ही क्या थी.
बात वर्क फ़्रंट की करें तो लगातार फ़्लॉप होने के बाद भी अक्षय के पास काफ़ी फ़िल्में हैं, जिनमें ओएमजी २ और बड़े मियां छोटे मियां प्रमुख हैं. दरअसल फैंस को शायद यह नहीं पता कि अक्षय यह लाइव पर्फ़ॉर्मन्स गुड न्यूज के गाने लाल घंघरा पर दे रहे थे और इसीलिए उन्होंने रेड घाघरा पहना था, इसके बाद जब नोरा की एंट्री हुई तब वो उनके साथ डान्स करने लगे.