शाहरुख-गौरी के प्यार की सिल्वर जुबली, देखें दोनों की कुछ अनदेखी तस्वीरें (pictures: Celebrating 25 years of Love: Happy Anniversary Shahrukh-Gauri)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
एक लड़का था दिवाना-सा, एक लड़की थी दिवानी-सी...एक दूजे पर वो मरते थे...चोरी-चोरी, चुपके-चुपके एक-दूजे को देखा करते थे....जी हां, बॉलीवुड की सबसे फिल्मी लव स्टोरी है शाहरुख खान और गौरी खान की. दिवाने शाहरुख को दिल्ली में गौरी से प्यार हुआ, तब गौरी थीं 14 साल की और शाहरुख थे 19 साल के, पहली नज़र में गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख. पहले तो हर लड़की की तरह गौरी ने इंकार किया, लेकिन शाहरुख का प्यार उन्हें उनकी ओर खींच ही ले गया और शुरू हुई एक प्यारी-सी लव स्टोरी. लेकिन जैसा कि फिल्मों में होता है हीरो को भला इतनी आसानी से हीरोइन कहां मिलती है, कुछ ऐसा ही हुआ किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के भी साथ. दिल्ली से प्यार पहुंचा मुबंई तक, गौरी के घर वाले शादी के लिए राज़ी नहीं थे, बड़ी मिन्नतों के बाद गौरी के घर वाले माने और 25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख और गौरी बंध गए शादी के अटूट बंधन में. बॉलीवुड की इस कामयाबी शादी की आज 25वीं सालगिरह है. 'मेरी सहेली' की ओर से शाहरुख और गौरी को ढेरों शुभकामनाएं.
आइए देखते हैं शाहरुख और गौरी की कुछ अनदेखी तस्वीरें.