तैमूर की तरह ही कुछ हटकर है सोहा-कुणाल की बेटी का नाम, देखे पिक्चर्स (Pictures: Soha-Kunal’s Daughter Has A Unique Name Like Cousin Taimur Ali Khan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की नन्हीं परी अपने घर आ गई है. ब्रीच कैंडी अस्पताल से बाहर निकलने के बाद कुणाल और सोहा ने मीडिया के सामने पोज़ दिया. कुणाल ने अपनी बेटी को गोद में ले रखा था.
29 सितंबर को सोहा ने एक प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी कुणाल ने दी थी.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की ही तरह सोहा-कुणाल की बेटी का नाम ज़रा हटकर है. कुणाल ने टि्वटर के ज़रिए अपनी बेटी का नाम फैन्स के साथ शेयर किया. कुणाल ने लिखा, "हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है. छोटी सी इनाया ख़ुश और हेल्दी है और उसने आप सभी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद कहा है."
https://twitter.com/kunalkemmu/status/914399719266205696
यह भी पढ़ें: देखिए भारती सिंह का क्यूट प्री वेडिंग शूट