Link Copied
विनोद खन्ना की प्रार्थना सभा में पहुंचे सेलेब्स, नहीं नज़र आए ऋषि कपूर (Pictures: Vinod Khanna’s Prayer Meet)
विनोद खन्ना की प्रार्थना सभा में पहुंचे बॉलीवुड, खेल और बिज़नेस जगत से जुड़े लोग. 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना सभी को अलविदा कह गए थे. लंबे वक़्त से बीमार विनोद खन्ना के यूं चले जाने से हर कोई दुखी है. बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले विनोद खन्ना की इस प्रार्थना सभा में उनके परिवार के साथ कई सेलेब्स मौजूद थे, लेकिन पिछले दिनों अपने एक ट्वीट की वजह से टि्वटर पर छाए रहने वाले ऋषि कपूर नज़र नहीं आए. देखे पिक्चर्स.