- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
काव्य- बहुत ख़ूबसूरत मेरा इंतज़ार...
Home » काव्य- बहुत ख़ूबसूरत मेरा इं...
काव्य- बहुत ख़ूबसूरत मेरा इंतज़ार हो गया… (Poetry- Bahut Khoobsurat Mera Intezar Ho Gaya…)

By Usha Gupta in Shayeri , Geet / Gazal , Short Stories
कश्मकश में थी कि कहूं कैसे मैं मन के जज़्बात को
पढ़ा तुमको जब, कि मन मेरा भी बेनकाब हो गया
नहीं पता था कि असर होता है इतना जज़्बातों में
लिखा तुमको तो हर एक शब्द बहकी शराब हो गया
संजोए रखा था जिसको कहीं ख़ुद से भी छिपाकर
हर्फ़-दर-हर्फ़ वो बेइंतहां.. बेसबब.. बेहिसाब हो गया
हां, कहीं कोई कुछ तो कमी थी इस भरे-पूरे आंगन में
बस एक तेरे ही आ जाने से घर मेरा आबाद हो गया
मुद्दतों से एक ख़्वाहिश थी कि कहना है बहुत कुछ
तुम सामने जो आए, क्यों ये दिल चुपचाप हो गया
सोचती थी मैं जिसको सिर्फ़ ख़्यालों में ही अब तलक
मिला वो, तो बहुत ख़ूबसूरत मेरा इंतज़ार हो गया
ये वक़्त के लेखे मिटाए कब मिटे ‘मनसी’
जो था नहीं लकीरों में, आज राज़ वो सरेआम हो गया…
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik