Shayeri

कविता- चलो, सीख लें अब ज़रा इत्मीनान होना…‌ (Poetry- Chalo, Seekh len Ab Zara Itminaan Hona…)

फकत उलझे रहे ताउम्र हम उलझनों में ही
इतना भी मुश्किल नहीं था आसान होना

रहा अनदेखियों में अब तक अपना वजूद ही
सीख लिया होता उस वक़्त ही आईना होना

इंतज़ार में रहे, बड़े हो जाएंगे एक न एक दिन
पर, रफ्ता-रफ्ता खोते ही रहे ‘बचपना’ होना

लिखा-कभी पढ़ा, कभी अधलिखा छोड़ दिया
‘वक़्त’ ने भी कभी चाहा नहीं मेरा किताब होना

समझ में कहां आईं वो सीधी-सादी लिखावटें
चाहिए था हमको भी थोड़ा ‘बेईमान’ होना

बुलंदियों को मापने का यहां कोई पैमाना नहीं
काश, वक़्त रहते ही सीख लेते आसमान होना

अब हाल-ए-दिल क्या कहें, ये थोड़ा ‘बुद्धू’ है
इसीलिए वो चाहे मेरा नालायक इंसान होना

हां, अजब इंतहा है इस इश्क़ के ‘इंतज़ार’ की
हम मिलें या न मिलें या कि कोई सज़ा होना

अगर चाहते हो, गिरती रहें आसमां से बारिशें
इसके लिए अब ज़रूरी है वृक्षों का हरा होना

मैंने न कुछ कहा, न की कभी कोई जवाबदेही
लेकिन चाह रही हूं अब ज़रा ‘एतराज़’ होना

बेशक हम भटकते रहे ‘तन्हा’ ही इन रास्तों पर
आओ सबके हिस्से में लिख दें मुलाक़ात होना

वैसे, कोई बेतुका क़िस्सा नहीं है यारों ये ज़िंदगी
मैंने देखा है पहाड़ों का भी एक ‘कविता’ होना

ज़िंदगी भर हल करते रहे रास्तों की दिक़्क़तें
‘मनसी’ चल सीख लें अब ज़रा इत्मीनान होना…

नमिता गुप्ता ‘मनसी’


यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

श्रीराम नवमी : ‘मुखी राम विश्राम तेथेच आहे’ (Shri Ram Navami)

रामनवमी हा सण चैत्र नवरात्रीच्या नवव्या दिवशी साजरा केला जातो. आज राम नवमी आहे. भगवान…

April 17, 2024

बालक आणि पालक…(Child And Parent…)

मुलांकडून रास्त अपेक्षा ठेवणं हेच बालसंगोपनाचं गमक आहे; पण दुर्दैवानं परिस्थिती अगदी गळ्याशी येईपर्यंत बर्‍याच…

April 17, 2024

Exercise Anytime, Anywhere!

With the Christmas spirit in the air, pleasant weather and a full social schedule, people…

April 17, 2024

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024
© Merisaheli