कविता- लड़कियां ढूंढ़ती हैं प्यार… (Poetry- Ladkiyan Dhoondhati Hain Pyar…)

वो तुम्हारी आंखों में खोजती हैं पिता
तुम्हारी हथेलियों में भाई
तुम्हारे कांधे पे सखा
जिनके सामने सीने में जमा हर दर्द उड़ेल सकें

वो चाहती हैं कभी यूं ही रूठने पर
तुम अपने हाथों से खाना खिला दो
उनके बिखरे बालों को समेट एक चोटी बना दो
अवसाद की लंबी रातों में तुम्हारी बांंहें उन्हें मां सा सुकून देती हैं

वो तमाम उम्र ढूंढ़ती रहती हैं
बड़ी से बड़ी बहस के बाद भी
सिर थपथपाते दो हाथ
जिनको पकड़ कर वह कहीं भी जा सकती हैं
रास्ता, पड़ाव और मंज़िल की ख़बर लिए बिना

पर तुम घबरा जाते हो
जानते हो प्रेम अपने साथ अधिकार का भाव लाता है
जो तुम उसे देना नहीं चाहते
बस रोक देते हो कदम
उनके दिल की राह तक जाने का

और अब वो ख़ुद भी भूल चुकी हैं
उन्हें तुमसे क्या चाहिए
खोजती हैं वजह उनके होने की
और मन की अकुलाहटों का कारण नहीं समझ पाने पर
टटोलने लगती हैं तुम्हारी जेबें

पैसों की लालची, शॉपिंग की भूखी
ये इल्ज़ाम लगाना आसान है
चुटकुले बनाना उससे भी आसान
पर हक़ीक़त में ये लड़कियां
उन सब में भी तुम्हारा प्यार ही ढूंढ़ती हैं…

पल्लवी विनोद

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli