सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन (Satish Kaushik's death) से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड अब भी गमगीन है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग अब भी सतीश कौशिक के अचानक चले जाने ने शॉक्ड हैं और उन्हें याद कर इमोशनल हो रहे हैं. इस बीच सतीश कौशिक की मौत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार सतीश कौशिक जिस फार्म हाउस में होली की पार्टी में शामिल थे, वहां से पुलिस को कुछ संदिग्ध दवाइयां मिली हैं. इतना ही नहीं, ये भी पता चला है कि इस पार्टी में एक बिजनेसमैन भी शामिल था, जो एक मामले में वांटेड है. अब पुलिस पार्टी में पहुंचे एक-एक गेस्ट की जांच कर रही है.
दिवंगत डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक का निधन गुरुग्राम के पुष्पांजलि फार्महाउस में हुआ था, जहां वो अपने एक दोस्त के फॉर्महाउस में होली की पार्टी में शामिल होने आए थे. अब इसी फार्म हाउस में वहां से जांच के दौरान पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दवाई के पैकेट मिले हैं, जिसके बाद पुलिस नये एंगल से भी केस कि जांच कर रही है.
सतीश कौशिक ने जिस कमरे में रात बिताई थी और जहां उन्हें कथित तौर पर हार्ट अटैक आया था, उस कमरे से पुलिस को कुछ दवाइयां मिली है जिसमें से कुछ रेगुलर दवाएं शामिल हैं जैसे शुगर से लेकर गैस तक है, लेकिन कुछ दवाएं ऐसी हैं जिन्हें लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि सतीश कौशिक की तबियत बिगड़ने से लेकर उनके अस्पताल पहुंचने तक उनके साथ कौन कौन था, उन्होंने क्या खाया पीया था से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक, तमाम एंगल से जांच कर रही है.
इसके अलावा ये भी पता चला है कि सतीश कौशिक जिस फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे वो एक गुटखा किंग का है, जिसका नाम विकास मालू है, जो खुद एक केस में वांटेड है. विकास मालू अक्सर दुबई ही रहता है, होली की पार्टी के लिए दिल्ली आया था. पार्टी में विकास मालू के अलावा कई बड़े बिल्डर भी थे. पुलिस विकास मालू से भी इस संबंध में पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन वो मिला नहीं. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और पार्टी में शामिल अन्य गेस्ट की लिस्ट भी बना रही है.
हालांकि पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. एक्टर की बॉडी पर किसी भी प्रकार के निशान भी नहीं थे. डॉक्टर्स ने इसे हार्ट अटैक ही बताया है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर छोटी चीज की बारीकी से जांच कर रही है. साथ ही डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.