Close

पोज़… मेकअप… शॉपिंग… करीना कपूर लंदन से बहन करिश्मा कपूर के साथ शेयर की तस्वीरें, बताया कि जब दो बहनें मिलती हैं तो क्या-क्या करती हैं (Pose, Makeup, Shop, Repeat… Kareena Kapoor Shares Beautiful Pics With Karisma Kapoor From London, Reveals What Kapoor Sisters Do When They Meet)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों लंदन में हंसल मेहता (Hansal Mehta) की क्राइम थ्रिलर की शूटिंग कर रही हैं, जहां से वह लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस का दिल जीत रही हैं. इसी बीच बेबो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ चिल करती नज़र आ रही हैं.

कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर (kapoor sisters Kareena Kapoor, Karisma Kapoor) सिर्फ बहनें ही नहीं हैं, बल्कि एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं और बहुत ही बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती रहती हैं. करीना और करिश्मा को अक्सर ही एक-दूसरे के साथ चिल करते हुए देखा जाता है. तो अब करीना कपूर से मिलने टाइम निकालकर करिश्मा भी लंदन पहुँच गई हैं और काम से ब्रेक मिलते ही कपूर सिस्टर्स क्वालिटी टाइम बिताने घूमने निकल गईं, जिसकी कुछ तस्वीरें करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

करीना ने तस्वीरों का जो बंच शेयर किया है, उसमें दोनों बहनें साथ में मस्ती करती नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में जहां करीना ऑल ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं, वहीं, करिश्मा भी ऑल ब्लैक ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है, ''जब दो बहनें मिलती हैं, तो क्या करती हैं? पोज, मेकअप, शॉपिंग, रिपीट. लड़कियों का यही फन है.''

शेयर की हुई पहली तस्वीर मिरर सेल्फी है, जिसमें कपूर सिस्टर्स एनिमल प्रिंट जैकेट, पैंट और हाई बूट्स में ट्विनिंग करती नज़र आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों वाशरूम में मेकअप करती दिख रही हैं, तीसरी तस्वीर में शॉपिंग और चौथी में दोनों चिल करती नज़र आ रही हैं.

कपूर सिस्टर्स की इन फन तस्वीरों पर उनके फैंस लाइक करते हुए कमेंट कर रहे हैं और दोनों की बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

इससे पहले करीना ने छोटे बेटे ज़ेह के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और मदरहुड गोल्स सेट करते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं और इन तस्वीरों को भी फैंस का खूब प्यार मिला था.

बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म एक ‘मर्डर मिस्ट्री’ है जिसमें बेबो एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी.

Share this article